Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍क‍िन पर नजर आएं ये 5 लक्षण ताे समझ जाएं बीमार हो गया है आपका द‍िल, भूल से भी न करें इग्‍नोर

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। हमारी त्वचा भी दिल की सेहत के बारे में संकेत दे सकती है। समय रहते इन लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है ताक‍ि समय से आपको इलाज कराने में मदद म‍िल सके।

    Hero Image
    क्‍या आपको भी नजर आते हैं ये लक्षण (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आज के समय में लोग अपनी सेहत का ध्‍यान नहीं रख पा रहे हैं। खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण द‍िल की बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ गया है। अक्सर हम हार्ट डिजीज यानी दिल की बीमारी को केवल सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत या थकान जैसे लक्षणों से जोड़कर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी त्वचा भी दिल की सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हमारी त्वचा कई बार ऐसे संकेत देती है जो हार्ट से जुड़ी किसी समस्या की ओर इशारा हो सकते हैं। कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता कि त्वचा में हो रहे बदलाव किसी नॉर्मल एलर्जी, स्किन प्रॉब्लम या उम्र के असर की वजह से हैं या फिर इसके पीछे दिल से जुड़ी कोई गंभीर वजह छिपी है। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो समय से इलाज संभव हो सकता है।

    आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि द‍िल के बीमार होने पर हमारी स्‍क‍िन पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से एक महीने पहले ही नजर आ जाते हैं 8 संकेत, वक्त रहते पहचान गए; तो बच सकती है जान 

    स्‍क‍िन पर नजर आते हैं ये लक्षण

    • अगर आपकी त्‍वचा बार-बार नीली पड़ जा रही है तो ये द‍िल के बीमार होने का संकेत हो सकता है। इसे साइनोसिस भी कहा जाता है। द‍िल के बीमार होने पर आमतौर पर होठों, उंगलियों या पैर की उंगलियों पर नीलापन का न‍िशान नजर आने लगता है।
    • कई बार हार्ट ड‍िजीज होने पर आंखों के आसपास या पलकों पर पीले रंग के छोटे-छोटे धब्बे नजर आने लगते हैं। ये द‍िखाता है क‍ि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ गया है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।
    • जब आपका द‍िल सही ढंग से खून पंप नहीं कर पाता है ताे पैरों और टखनों में सूजन की समस्‍या हो सकती है। लगातार ये समस्‍या बनी रहती है तो आपको तुरंत डाॅक्टर से सलाह लेना चाह‍िए।
    • अगर आपके चेहरे पर जरूरत से ज्‍यादा पसीना आ रहा है तो इस कंडीशन में भी आपको समझ जाना चाह‍िए क‍ि आपका द‍िल बीमार होने लगा है। आपको बता दें क‍ि जब दिल कमजोर हो जाता है तो उसे काम करने के लिए जरूरत से ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे जरूरत से ज्यादा पसीना निकलता है।
    • अगर आपकी स्‍क‍िन पर छोटे-छोटे दाने निकल रहे हैं तो ये भी दिल के बीमार होने का संकेत हो सकता है। ऐसा तब होता है जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है जो आपके द‍िल के ल‍िए सही नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Heart Attack आने से ए‍क महीने पहले 6 संकेत देता है आपका शरीर, नजरअंदाज क‍िया तो जा सकती है जान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।