Diabetes के मरीज डाइट में शामिल करें ये Low Calories वाली सब्जियां, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
Diabetes के मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना होता है। उन्हें अपनी डाइट में Low Calorie और High fibre वाली सब्जियों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। ये हरी सब्जियां ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं। इसके साथ ही इंसुलिन रेजिस्टेंस को भी कम करती हैं। एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में Diabetes अपने पांव तेजी से पसार रहा है। डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। आपकी जागरूकता ही आपको बचा सकती है। डायबिटीज के मरीजों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आप भी पूरी जिंदगी दवाओं पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं तो आपको अपनी Diet में कुछ बदलाव जरूर कर लेना चाहिए। डायबिटीज और Insulin रेजिस्टेंस जैसी स्थितियों में डाइट अहत भूमिका निभाता है। ऐसे में Low Calorie और पोषण से भरपूर वाली सब्जियां खाने से न केवल Blood Sugar Level कंट्रोल में रहता है, बल्कि इंसुलिन भी बेहतर होती है। आज हम आपको लो कैलोरीज वाली सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से-
पालक (Spinach)
आयरन, मैग्नीशियम, और विटामिन K से भरपूर पालक में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। यह ब्लड शुगर को स्थिर रखने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है। आप पालक को सलाद, सूप या सब्जी के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।
लौकी (Bottle Gourd)
लौकी खाने से हर किसी को ढेरों फायदे मिलते हैं। इसको आसानी से पचाया भी जा सकता है। लौकी डायबिटीज के मरीजों को जरूर खानी चाहिए। क्योंकि इसमें फाइबर, विटामिन C, और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। आप इसको सब्जी, रायता या जूस के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tips for Diabetes: आपके ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकेंगी सुबह अपनाई गईं ये आदतें, आज करें इन्हें रूटीन में शामिल
करेला (Bitter Gourd)
करेले को डायबिटीज के लिए सुपरफूड माना जाता है। यह ब्लड शुगर को कम करने और इंसुलिन बढ़ाने में मददगार है। इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह करेले का जूस पीने की सलाह दी जाती है। आप इसे सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं।
ब्रोकली (Broccoli)
ब्रोकली एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर का बेहतरीन स्रोत है। ब्रोकली खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें विटामिन C और K के साथ क्रोमियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। आप इसे सलाद, जूस या सब्जी के रूप में खा सकते हैं।
भिंडी (Lady Finger)
भिंडी भी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन स्रोत होते हैं। इसमें विटामिन A, C और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो शुगर के अवशोषण को धीमा कर इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करते हैं। आप इसे सब्जी, रायता के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं।
फूलगोभी (Cauliflower)
फूलगोभी में कार्बोहाइड्रेट कम मात्रा में पाया जाती है। यह लो कैलोरी का होता है। फूलगोभी से ब्लड शुगर को मेंटेन रखा जा सकता है। आप इसका सेवन पराठा, सूप या भुजिया के रूप में कर सकते हैं।
टमाटर (Tomato)
टमाटर कम कैलोरी वाली सब्जी होती है। इसमें शुगर भी कम मात्रा में होती है। आपको बता दें कि टमाटर में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन और विटामिन C जैसे तत्व पाए जाते हैं। आप इसे सूप, सलाद या सब्जी के रूप में खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Diabetes: अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण, तो ब्लड शुगर की जरूर कराएं जांच
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।