Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीले नहीं आज से ही शुरू करने लाल केले खाना, मिलेंगे इतने फायदे कि खुद हो जाएंगे हैरान

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:37 PM (IST)

    लाल केला स्वादिष्ट होने के साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर एक सुपरफूड है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी बी6 पोटैशियम और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो इम्यून पॉवर को बढ़ाने डाइजेशन सुधारने और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में मदद करते हैं। यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है वजन घटाने में भी सहायक होता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।

    Hero Image
    क्या आप जानते हैं लाल केले के फायदे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी लाल केले का स्वाद चखा है? यदि नहीं तो अब इसके बारे में जानकर इसे जरूर खाना पसंद करेंगे। लाल केला न केवल अपने अनूठे रंग और मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल केला मुख्य रूप से दक्षिण भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया और दक्षिण अमेरिका में उगाया जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व इसे सुपरफूड बनाते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर हार्ट और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं लाल केला खाने के कुछ आश्चर्यजनक फायदों के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  दूध नहीं बल्कि एक बार पीकर देख‍िए सूरजमुखी के फूलों की चाय, हार्ट से लेकर स्‍क‍िन तक रहेगी हेल्‍दी

    इम्युनिटी को मजबूत बनाता है

    लाल केला विटामिन सी और बी6 से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है,जो मौसमी इन्फेक्शन से बचाने और जल्दी ठीक होने में सहायक होता है।

    इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है

    इसमें मौजूद नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करते हैं। खासतौर पर व्यायाम करने वालों और ऑफिस में लंबे समय तक काम करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक है।

    पाचन में सुधार करता है

    लाल केला फाइबर से भरपूर होता है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है। यह आंतों में गुड बैक्टीरिया के विकास को भी बढ़ावा देता है।

    ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है

    इसमें पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है।

    वेट लॉस करने में सहायक

    फाइबर से भरपूर होने के कारण लाल केला पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार खाने की आदत कम होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

    त्वचा को निखारता है

    इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी, आपकी स्किन को चमकदार और युवा बनाए रखने में मदद करते हैं। यह एजिंग के लक्षणों को कम करने में भी सहायक होता है।

    एनीमिया से बचाव करता है

    लाल केला आयरन से भरपूर होता है, जो हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाव करता है।

    मूड बेहतर करता है

    लाल केले में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है,जो हैप्पी हार्मोन सेरोटोनिन को बढ़ाकर मूड को खुशहाल बनाने और तनाव कम करने में मदद करता है।

    हड्डियों को मजबूत बनाता है

    लाल केले में कैल्शियम और मैग्नीशियम भी पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाने में सहायक होता हैं।

    यह भी पढ़ें-  बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी फेवरेट है Ice Cream, मगर 5 नुकसान जान लिए; तो इसे खाने से बचने लगेंगे आप

    comedy show banner
    comedy show banner