Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Good Sleep Benefits: आपके दिल-ओ-दिमाग के लिए जरूरी है सुकून की नींद, इन वजहों से रोजाना लें गुड नाइट स्लीप

Good Sleep Benefits हेल्दी रहने के लिए अच्छा खानपान और शारीरिक गतिविधि ही नहीं बल्कि अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है। एक अच्छी नींद हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाती है। साथ ही इससे कई फायदे भी मिलते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अक्सर अधूरी नींद लेते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अच्छी नींद के कुछ फायदे-

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 18 Jan 2024 12:22 PM (IST)
Hero Image
कई समस्याओं से बचाती है रात में अच्छी नींद

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Good Sleep Benefits: सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट और नियमित वर्कआउट के साथ ही एक अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है। इन दिनों हमारी लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव होने लगे हैं, जिसकी वजह से हमारे खानपान की आदतें और नींद का पैटर्न काफी बदल गया है। अधूरी या अपर्याप्त नींद कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकती है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को अच्छी नींद लेने की सलाह देते हैं। अच्छई नींद लेने से आपकी कई समस्याएं ऐसे ही ठीक हो सकती है, लेकिन बदलती जीवनशैली लोगों के स्लीप पैर्टन में भी बदलाव का कारण बन चुकी है।

अक्सर देर तक काम करने या मोबाइल का इस्तेमाल करने की वजह से लोग रात में देर से सोते हैं और सुबह फिर से काम पर जाने के लिए जल्दी उठ जाते हैं, जिससे उनकी नींद अधूरी रह जाती है। नींद की कमी कई समस्याओं की वजह बन जाती है। हालांकि, लोग इसे गंभीरता लेने की बजाय नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शरीर के लिए अच्छी नींद क्यों जरूरी है और अच्छी नींद के क्या फायदे हैं-

यह भी पढ़ें- भुने चने खाने से कोलेस्ट्रॉल, शुगर रहते हैं कंट्रोल, नहीं होती कब्ज की समस्या

मूड बेहतर करे

एक अच्छी नींद हमारे मूड को बेहतर करने में मदद करती है। पर्याप्त नींद मूड और भावनात्मक कल्याण को नियंत्रित करती है, जिससे चिड़चिड़ापन, तनाव और मूड संबंधी विकारों का खतरा कम हो जाता है।

हार्ट डिजीज का खतरा कम करे

क्वालिटी स्लीप दिल से जुड़ी समस्याओं के कम जोखिम को कम करती है। अगर आप रोजाना अच्छी नींद लेते हैं, तो इससे ब्लड प्रेशर संतुलित करने में मदद मिलती है और सूजन भी कम होती है।

एकाग्रता बढ़ाए

अगर आप रात में अच्छी नींद लेते हैं, तो इससे आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे ब्रेन फंक्शन, याद्दाश्त, एकाग्रता और कॉग्नेटिव फंक्शन में सुधार का समर्थन करती है।

वजन कंट्रोल करे

हमारी नींद उन हार्मोन्स को प्रभावित करती है, जो भूख को नियंत्रित करते हैं। ऐसे में अच्छी नींद मिलने से वजन नियंत्रण करने में मदद मिलती है और मोटापे की संभावना कम होती है।

इम्युनिटी बूस्ट करे

पर्याप्त आराम प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है, जिससे शरीर को बीमारियों और संक्रमणों से अधिक प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद मिलती है।

डायबिटीज का खतरा कम करे

अगर आप रोजाना रात में अच्छी नींद लेते हैं, तो इससे डायबिटीज, अल्जाइमर और कुछ कैंसर जैसी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के विकसित होने के जोखिम को कम करने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- अनार ही नहीं इसके छिलके भी हैं गुणों का खजाना, फायदे जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Picture Courtesy: Freepik