Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogasana For Hypertension: हाइपरटेंशन की समस्या से राहत दिलाएं ये योगासन, जानें इन्हें करने का तरीका

    Yogasana For Hypertension भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग हाइपरटेंशन का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। अगर आप भी हाइपरटेंशन से परेशान हैं तो इन योग आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर एक स्वस्थ और अधिक ज्यादा जीवन जी सकते हैं। आइए जानते हैं इन आसनों के बारे में-

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 07:07 AM (IST)
    Hero Image
    हाइपरटेंशन की समस्या से राहत दिलाएंगे ये योगासन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yogasana For Hypertension: भागदौड़ और तनाव भरे जीवन में लोग अक्सर कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। इस दिनोंकई लोग बीपी,डायबिटीज जैसी समस्याओं से परेशान हैं। हाई ब्लड प्रेशर इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल लगभग हर कोई परेशान है। यह एक आम स्वास्थ्य समस्या बन गई है, जो वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों को प्रभावित कर रही है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए कई लोग दवाइयों की मदद लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आप दवाओं के अलावा योग की मदद से भी हाइपरटेंशन से निजात पा सकते हैं। योग एक प्राचीन अभ्यास जो शारीरिक मुद्राओं, कंट्रोल ब्रीथिंग और मेडिटेशन की मदद से रक्तचाप को कम करने में मदद करता है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और इन आसनों के नियमित अभ्यास की मदद से आप हाइपरटेंशन की समस्या से राहत पा सकते हैं।

    शवासन

    शवासन एक विश्राम मुद्रा है, जो बॉडी रिलैक्स करने के साथ ही तनाव कम करमे में मदद करती है। इसे करने के लिए अपनी पीठ के बल सीधे लेट जाएं और फिर अपने हाथों को बगल में और पैरों को थोड़ा-सा फैलाकर अपने शरीर को आराम दें। कुछ देर इस मुद्रा में रहने से आपका तनाव दूर करने और रक्तचाप स्थिर करने में मदद मिलेगी।

    विपरीत करणी

    विपरीत करणी सर्कुलेशन को बढ़ाने और ब्लड प्रेशर को कम करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। इस आसन को करने के लिए अपने पैरों को दीवार के सामने सीधा फैलाकर अपनी पीठ के बल लेटें। यह आसन हृदय में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है और शरीर में आराम पहुंचाता है।

    भुजंगासन

    भुजंगासन करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और फिर पेट के ऊपर से शरीर को ऊपर उठाएं और अपने पेल्विक रीजन को जमीन पर सटाएं रहे। यह योगासन ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के साथ ही तनाव को भी कम करता है।

    धनुरासन

    धनुरासन में आपको पेट के बल लेटकर अपने घुटनों को मोड़ना होगा। फिर हाथों से पैर के पंजों को पकड़ लें और कुछ देर इसी मुद्रा में रहें। यह योगासन मांसपेशियों और हड्डियों को लचीला और मजबूत बनाने के साथ ही पीठ और कमर दर्द से राहत दिलाता है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर रेगुलेशन में भी अहम भूमिका निभाता है।

    पश्चिमोत्तानासन

    पश्चिमोत्तानासन आगे की ओर बैठकर किया जाने वाला आसन है, जो मन को शांत करने और रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने मदद करता है। यह हैमस्ट्रिंग को भी खींचता है और पेट के अंगों को स्टीमूलेट करता है, जिससे बेहतर पाचन और सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik