क्या सिर में होने वाली 'जूं' भी बन सकती है बीमारी की वजह? पढ़ें इससे जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
सिर में जूं होने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में बच्चे अपने सिर को बार-बार खुजाते रहते हैं और यहां तक कि बड़े भी इस परेशानी में दिनभर बेचैन रहते हैं। ये छोटे-छोटे कीड़े लोगों के सामने शर्मिंदगी की वजह तो बनते हैं लेकिन सवाल खड़ा होता है (Head Lice Prevention Tips) कि क्या यह कुछ गंभीर बीमारियों को भी जन्म दे सकते है?

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Head Lice Prevention Tips: बचपन में जब सिर में जूं हो जाती थी, तो वो खुजली और खरोच तो आपको भी शायद अब तक याद होगी। सिर खुजलाते-खुजलाते कई बार तो खून भी निकल आता था और फिर उसका दर्द...! एक ताजा स्टडी के मुताबिक, सिर की जूं एक दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण (Head Lice Prevention Causes) है सेल्फी लेने का चलन। हेड-टू-हेड संपर्क के कारण जूं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल रही हैं। खासकर बच्चों में यह समस्या बहुत आम है, क्योंकि वे एक-दूसरे के बहुत करीब रहते हैं। भारत में तो सितंबर से दिसंबर तक जूं का मौसम होता है, जिसमें जूं तेजी से पनपती हैं। आइए इस विषय (Health Risks of Head Lice) के बारे में विस्तार से समझते हैं और आपको इससे निपटने के कुछ असरदार तरीके भी बताते हैं।
जूं क्या होती हैं?
जूं छोटे और बिना पंख वाले कीड़े होते हैं जो बालों में रहकर खून चूसते हैं। यह आमतौर पर सिर या शरीर के ऐसे हिस्सों में पाई जा सकती है जहां बालों की ग्रोथ ज्यादा होती है। जूं के अंडों को लिंट कहा जाता है जो बालों से चिपके रहते हैं।
किसी बीमारी की वजह बन सकती है जूं?
जूं से होने वाली बीमारियां आम तौर पर गंभीर नहीं होती हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह इन्फेक्शन का कारण बन सकती हैं। खासकर जब जूं वाली जगह को बार-बार खुरचा जाता है तो उसमें बैक्टीरिया घुसने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है। इसके अलावा, जूं के काटने से एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- बालों को घना और शाइनी बनाएंगे Biotin से भरपूर 7 सुपरफूड्स, रोजाना खाने पर Hair Fall हो जाएगा कम
छोटे बच्चों को जूं क्यों होती है?
क्या आपने कभी सोचा है कि छोटे बच्चों में जूं इतनी आम क्यों हैं? इसका सीधा संबंध बच्चों की खेलने-कूदने वाली जिंदगी से है। स्कूल, पार्क या दोस्तों के घर, ये सभी जगहें जूं के फैलने के लिए उपयुक्त माहौल देती हैं। जब बच्चे एक-दूसरे के बालों में उलझ जाते हैं या अपनी चीजें शेयर करते हैं, तो जूं एक बच्चे से दूसरे बच्चे में आसानी से पहुंच जाती हैं। माता-पिता के लिए यह जानना जरूरी है कि जूं किसी की साफ-सफाई पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलने वाली समस्या है।
जूं से होने वाली बीमारियों के लक्षण
- खुजली: जूं के काटने से सबसे आम लक्षण है तेज खुजली।
- लाल दाने: जूं के काटने से त्वचा पर छोटे-छोटे लाल दाने हो सकते हैं।
- सूजन: कभी-कभी जूं के काटने से त्वचा में सूजन भी हो सकती है।
- बालों का झड़ना: अगर जूं की समस्या लंबे समय तक रहे तो बालों का झड़ना भी शुरू हो सकता है।
- स्किन इन्फेक्शन: अगर जूं वाली जगह को बार-बार खुरचा जाए तो उसमें बैक्टीरिया घुसने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है।
जूं से बचाव के तरीके
- साफ-सफाई का ख्याल: नियमित रूप से बालों को धोएं और कंघी करें।
- सामान शेयर न करें: कंघी, टोपी और तौलिए जैसी चीजें दूसरों के साथ शेयर न करें।
- जूंनाशक दवाओं का इस्तेमाल: अगर जूं की समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह पर जूं मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें।
- घर की सफाई: जूं से प्रभावित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर आदि को गर्म पानी से धोएं और हाई टेम्प्रेरचर पर सुखाएं।
'जूं' से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
- इंसानों के अलावा जूं अन्य जानवरों में भी पाई जाती हैं।
- रात के समय जूं ज्यादा एक्टिव होती है।
- एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी जूं आसानी से फैल सकती है।
- जूं के अंडे (लिंट) को बालों से हटाना मुश्किल होता है।
- जूं मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते समय इसपर लिखे निर्देशों का पालन जरूर करें।
जूं एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को जूं की समस्या है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। जूं से बचाव के लिए ऊपर बताए गए कुछ टिप्स भी आपके लिए काफी काम आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे 8 घरेलू उपाय, स्ट्रांग और Shiny Hair का सपना भी होगा पूरा
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।