Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में कम हो गया है विटामिन-डी, तो पीना शुरू कर दें इस फल का जूस; दोगुनी तेजी से पूरी होगी कमी

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:20 AM (IST)

    अगर आपके शरीर में विटामिन-डी कम (Vitamin-D Deficiency) हो गया है तो घबराइए मत। नेचुरल तरीकों से इसे पूरा किया जा सकता है। धूप में बैठने के साथ-साथ अगर आप सुबह के समय एक खास फल का जूस पीना शुरू कर देंगे तो आपका विटामिन-डी तेजी से बढ़ सकता है। आइए जानें इस बारे में।

    Hero Image
    विटामिन-डी की कमी दूर करने के लिए पिएं ये जूस (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको मूड स्विंग्स हो रहे हैं, इम्युनिटी कमजोर हो जाए या हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो हो सकता है कि शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है। हालांकि, विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) की समस्या ज्यादातर भारतीयों में देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है। धूप इसका सबसे अच्छा सोर्स होता है, लेकिन डाइट की मदद से भी इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए एक खास जूस (Fruit Juice for Vitamin-D) पीना काफी फायदेमंंद साबित हो सकता है। आइए जानें इसके बारे में।

    विटामिन-डी की कमी दूर करने के लिए जूस

    संतरे का जूस विटामिन-डी की कमी को पूरा करने में काफी मददगार होता है। दरअसल, यह विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स तो होता ही है, लेकिन अब मार्केट में फोर्टिफाइड संतरे का जूस भी मिलता है। इस जूस में अलग से विटामिन-डी मिलाया जाता है, जिससे इस जूस को पीने से विटामिन-डी की कमी पूरी होती है।

    यह भी पढ़ें: विटामिन-डी कम होने पर सिर्फ रात में ही नजर आते हैं ये 3 लक्षण, बचाव में मदद करेंगी 7 चीजें

    संतरे के जूस के फायदे-

    • इम्युनिटी बूस्टर- संतरे में मौजूद विटामिन-सी शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है।
    • हड्डियों को मजबूत बनाना- विटामिन-डी कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं।
    • एनर्जी बढ़ाने वाला- संतरे के जूस में नेचुरल शुगर होती है, जो तुरंत एनर्जी देती है।
    • स्किन और बालों के लिए फायदेमंद- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा और बालों को स्वस्थ रखते हैं

    इसलिए रोज सुबह एक गिलास फोर्टिफाइड संतरे का जूस पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

    विटामिन-डी की कमी के लक्षण कैसे होते हैं?

    • थकान और कमजोरी
    • हड्डियों और जोड़ों में दर्द
    • बार-बार बीमार पड़ना (कमजोर इम्युनिटी)
    • बालों का झड़ना
    • डिप्रेशन और मूड स्विंग्स

    ऑरेंज जूस पीते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

    • जूस में अलग से चीनी न मिलाएं, क्योंकि इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
    • डायबिटीज के मरीज संतरे का जूस डॉक्टर से पूछकर ही पिएं।

    इसके अलावा, रोजाना सुबह की धूप में 30 मिनट बैठें। इससे शरीर में विटामिन-डी बनता है। अगर आपको विटामिन-डी की गंभीर कमी है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं। लेकिन खुद से कोई दवा न लें।

    यह भी पढ़ें: Vitamin-D सप्लीमेंट्स लेते समय ज्यादातर लोग कर रहे 2 गलतियां, डॉक्टर बता रहे हैं सही तरीका

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।