Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ महंगे Hair Care प्रोडक्ट्स ही नहीं, ये 6 न्यूट्रिएंट्स भी दिला सकते हैं घने और मजबूत बाल

    आजकल बाजार में बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए कई तरह के महंगे Hair Care प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेल्दी हेयर के लिए सिर्फ बाहरी देखभाल ही काफी नहीं है? आपके शरीर को अंदर से भी पोषण की जरूरत होती है। कुछ ऐसे पोषक तत्व (Hair Growth Nutrients) हैं जो आपके बालों को नेचुरली घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 15 Feb 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    Hair Growth Nutrients: घने और मजबूत बालों का सपना पूरा करेंगे ये 6 पोषक तत्व (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Growth Nutrients: आजकल बालों की समस्याएं जैसे झड़ना, पतलापन, रूसी और बालों का कमजोर होना आम हो गया है। इन समस्याओं से निपटने के लिए लोग अक्सर महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, ये प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए असरदार लग सकते हैं, लेकिन बालों की सेहत के लिए जरूरी है कि हम उन्हें अंदर से पोषण दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी हेयर हमारी डाइट और न्यूट्रिएंट्स पर निर्भर करते हैं। ऐसे में, यहां हम 6 ऐसे न्यूट्रिएंट्स (Vitamins For Hair Thickness) के बारे में बात करेंगे, जो आपके बालों को घना, मजबूत और चमकदार बना सकते हैं।

    प्रोटीन (Protein)

    बालों का मेन कॉम्पोनेंट केराटिन (Keratin) होता है, जो एक प्रोटीन है। इसलिए, प्रोटीन बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व है। प्रोटीन की कमी से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और उनका विकास भी धीमा हो जाता है। अंडे, मछली, चिकन, दालें, सोयाबीन, नट्स और बीज जैसे खाद्य पदार्थ प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। यदि आप शाकाहारी हैं, तो दालें, राजमा, चना और क्विनोआ जैसे विकल्प चुन सकते हैं।

    विटामिन ए (Vitamin A)

    विटामिन ए सीबम (Sebum) के प्रोडक्शन में मदद करता है, जो स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखता है और बालों को स्वस्थ बनाता है। सीबम की कमी से स्कैल्प ड्राई हो जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। गाजर, शकरकंद, पालक, केल और अंडे की जर्दी विटामिन ए के अच्छे स्रोत हैं। हालांकि, विटामिन ए की अधिकता भी बालों के लिए हानिकारक हो सकती है, इसलिए संतुलित मात्रा में इसका सेवन करें।

    यह भी पढ़ें- Dandruff से छुटकारा पाने के लिए 2 तरीकों से करें दही का इस्तेमाल, पहली बार में ही दिखने लगेगा असर

    विटामिन ई (Vitamin E)

    विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के रोम (Hair Follicles) को स्वस्थ रखता है। यह बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है, जो बालों के झड़ने का एक प्रमुख कारण है। बादाम, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो और पालक विटामिन ई के शानदार सोर्स हैं। नियमित रूप से इनका सेवन करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

    ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acids)

    ओमेगा-3 फैटी एसिड्स स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं। ये हेल्दी फैट्स बालों के रोम को मजबूत करते हैं और बालों के झड़ने को रोकते हैं। फैटी फिश जैसे सैल्मन, मैकेरल और सार्डिन ओमेगा-3 के अच्छे स्रोत हैं। शाकाहारी लोग अलसी के बीज, चिया सीड्स और अखरोट का सेवन कर सकते हैं।

    आयरन (Iron)

    आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है, जो बालों के झड़ने का एक प्रमुख कारण है। आयरन शरीर में ऑक्सीजन के परिवहन में मदद करता है और बालों के रोम को पोषण देता है। पालक, बीन्स, दालें, टोफू, कद्दू के बीज और रेड मीट आयरन के अच्छे स्रोत हैं। विटामिन सी के साथ आयरन का सेवन करने से इसका अवशोषण बेहतर होता है, इसलिए संतरे, नींबू और बेल पेपर जैसे खाद्य पदार्थों को भी अपने आहार में शामिल करें।

    जिंक (Zinc)

    जिंक बालों के टिश्यू की मरम्मत और ग्रोथ के लिए जरूरी है। यह स्कैल्प के तेल ग्रंथियों (Oil Glands) को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। जिंक की कमी से बालों का झड़ना, रूसी और स्कैल्प की समस्याएं हो सकती हैं। कद्दू के बीज, तिल, मूंगफली, चिकन और ऑयस्टर जिंक के अच्छे स्रोत हैं। हालांकि, जिंक की अधिकता भी बालों के लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए संतुलित मात्रा में इसका सेवन करें।

    यह भी पढ़ें- Hairfall ने छीन ली है आपकी खूबसूरती, तो ऐसे करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल; मिलेंगे कमर तक बलखाते बाल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।