Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Measles से खतरे की घंटी! जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही, ऐसे करें बचाव

    इन द‍िनों खसरा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये बचपन में होने वाला एक इन्फेक्शन है जो वायरस के कारण होता है। इससे बचने का सबसे आसान और सही तरीका है क‍ि समय पर टीकाकरण करा ल‍िया जाए। इससे बचने (Measles Precaution Tips) के लि‍ए आप कुछ सावधानी भी बरत सकते हैं। आइए उनके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 22 Mar 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    खसरा से बचाव के ल‍िए अपनाएं जरूरी टि‍प्‍स।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। इन द‍िनों तेजी से Measles के मामले बढ़ रहे हैं। मीजल्स बचपन में होने वाला एक इन्फेक्शन है, जो वायरस के कारण होता है। इसे हिन्दी में खसरा भी कहा जाता है, जो एक समय में आम बीमारी थी। हालांकि, अब इससे वैक्सीन की मदद से बचा जा सकता है। मीजल्स और खसरा के अलावा इसे रुबेला के नाम से भी जाना जाता है, जो आसानी से फैलता है और बच्चों की जान पर खतरा बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प‍िछले कुछ समय से खसरा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो वायरस के कारण होती है और बच्चों में अधिक देखी जाती है। इस बीमारी से बचाव करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हवा के जरिए फैलती है और बहुत तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण फैला सकती है। जरूरी है कि इस बीमारी से बचाव के ल‍िए सही कदम उठाए जाएं। खासकर जब देश के एक हिस्से में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे तरीकों और उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बढ़ते मीजल्स के मामलों के बीच अपने बच्चों का ध्यान रख सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    खसरा क्या है?

    खसरा एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है। इसमें लाल चकत्ते, तेज बुखार, खांसी, नाक बहना और आंखों में जलन जैसी समस्याएं होती हैं। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलती है।

    खसरा के लक्षण

    • तेज बुखार
    • लाल दाने जो पूरे शरीर पर फैल जाते हैं
    • लगातार खांसी और जुकाम
    • आंखों में जलन और पानी आना
    • भूख कम लगना और कमजोरी महसूस होना

    खसरा से कैसे करें बचाव

    • एमएमआर (MMR) वैक्सीन खसरा से बचाव के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है। बच्चों को यह वैक्सीन समय पर लगवानी चाहिए।
    • खसरा से बचने के ल‍िए हाथों को बार-बार धोएं। साफ-सुथरे कपड़े पहनें। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाना भी जरूरी है।
    • इससे बचने के ल‍िए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाह‍िए। वहां संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है।
    • अगर किसी को खसरा हो गया है तो उससे दूरी बनाए रखें।
    • खसरा से बचाव के ल‍िए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप हरी सब्जियां, फल और विटामिन-सी से भरपूर डाइट लें।

    खसरा होने पर क्या करें?

    • तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उचित इलाज लें।
    • आराम पर ध्‍यान दें।
    • संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखें ताकि बीमारी दूसरों तक न फैले।
    • डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।

    यह भी पढ़ें: Measles: एक बच्चे से दूसरे में कैसे फैल जाता है खसरा? इन बातों का रखना चाहिए ध्यान..

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा Measles का कहर, इन तरीकों को अपनाकर रखें बच्चों का ख्याल

    यह भी पढ़ें: Measles Cases: यूरोप में तेजी से बढ़ रहे 'खसरा' के मामले, 25 सालों का टूटा रिकॉर्ड; WHO ने चेताया

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।