Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिलाओं में चुपचाप बढ़ रहा Fatty Liver, समय रहते लक्षणों को समझें; कभी भी बज सकती है खतरे की घंटी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:14 PM (IST)

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण फैटी लिवर की समस्या बढ़ रही है। महिलाओं में मेनोपॉज PCOS मोटापा या डायबिटीज क ...और पढ़ें

    मह‍िलाओं में नजर आते हैं फैटी ल‍िवर के ये संकेत।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगाें की लाइफस्टाइल बहुत बदल चुकी है। गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। मोटापा, डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही रहा है, साथ ही अनहेल्दी डाइट लेने से फैटी लिवर की समस्या भी देखने को मिल रही है। लिवर से जुड़ी इस बीमारी में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है। इसे हेपेटिक स्टिओटोसिस भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये आमतौर पर शराब, सिगरेट और अनहेल्दी फूड को खाने से ही होता है। ये सिर्फ पुरुषों को ही नहीं, बल्कि महिलाओं को भी तेजी से अपने चपेट में ले रही है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि महिलाओं में फैटी लिवर के क्या कारण हैं? साथ ही उनके लक्षणों के बारे में भी जानेंगे। तो आइए बिना देर किए जानते हैं विस्तार से -

    समय रहते बीमारी की करें पहचान

    आपको बता दें कि अगर समय रहते फैटी लिवर की पहचान न की जाए तो इससे आगे चलकर लिवर में सूजन हो सकता है। घाव बन सकते हैं और गंभीर मामलों में लिवर फेल भी हो सकता है। जो महिलाएं मेनोपॉज के बाद की उम्र में हैं, या जिन्हें PCOS, मोटापा या डायबिटीज की समस्या है, उनमें इसका खतरा ज्यादा देखेन को मिलता है।

    यह भी पढ़ें: स‍िर्फ महिलाओं में नजर आते हैं Fatty Liver के ये 5 लक्षण, चुपचाप बढ़ सकता है खतरा; न करें नजरअंदाज

    फैटी लीवर का कारण

    • अगर शरीर में खासकर पेट के आसपास बहुत ज्यादा फट जमा है, तो ये फैटी लीवर की बड़ी वजह बन सकती है।
    • इसके अलावा डायबिटीज या प्री-डायबिटीज की कंडीशन में इंसुलिन ठीक से काम नहीं करता है, इससे भी लिवर में फैट जमा होने लगता है।
    • अगर ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है तो भी ये लिवर पर बुरा असर डालता है और फैट जमा करता है।
    • महिलाओं में मेनोपॉज के समय या पीसीओएस जैसी कंडीशन में हार्मोन गड़बड़ हेो जाते हैं। इससे भी शरीर में फट जमा होने लगती है। इससे लिवर पर भी असर पड़ता है।
    • क्रैश डाइट या बहुत तेजी से वजन कम करने वाले तरीके भी लिवर पर बुरा असर डाल सकते हैं। इस कारण लिवर फैट की समस्या बढ़ सकती है।
    • आज के समय में महिलाएं भी शराब का सेवन ज्यादा करती हैं। इससे भी लिवर को नुकसान पहुंच रहा है।

    फैटी लीवर के लक्षण

    • पेट में भारीपन या हल्का दर्द महसूस होना
    • बिना किसी भारी काम के थकान महसूस होना
    • एनर्जी की कमी होना
    • वजन का बढ़ना
    • भूख न लगना
    • जी मचलाना
    • फोकस करने में दिक्कत होना

    यह भी पढ़ें: इन जरूरी टेस्ट से करें लिवर की हिफाजत, समय रहते पहचानें खतरा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।