Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमजोर इम्युनिटी और बीमारियों का घर बना शरीर? हो सकती है इन 4 Vitamins की कमी; डाइट पर दें खास ध्‍यान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:10 AM (IST)

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खानपान के कारण लोगों में पोषक तत्वों की कमी हो रही है जिससे शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। आपको बता दें क‍ि शरीर को हेल्‍दी रखने के लिए व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स की खास जरूरत होती है। अगर इनकी कमी हो जाए तो आपको कई द‍िक्‍कतें हो सकती हैं।

    Hero Image
    शरीर को हेल्‍दी रखते हैं ये व‍िटाम‍िन्‍स (Image Credit- Instagram)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की भागदाैड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। गलत खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण लोगों को कई तरह की बीमारि‍यां जकड़ रही हैं। दरअसल, गलत खानपान से आपके शरीर को जरूरी पोषण नहीं म‍िल पाता है, इस कारण आपके शरीर में न्‍यूट्र‍िएंट्स की कमी होने लगती है और आपका शरीर धीरे-धीरे बीमार होने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि हमारे शरीर को हेल्‍दी रखने के लिए कई विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत होती है। कुछ विटामिन्स तो ऐसे हैं जिनकी कमी का असर हमारी सेहत पर साफ नजर आने लगता है। इससे इम्युनिटी तो कमजोर होती है, साथ ही आपका शरीर बीमार‍ियों का घर बन जाता है। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि सेहतमंद रहने के ल‍िए आपके शरीर को कौन-कौन से व‍िटाम‍िन्‍स की जरूरत होती है। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि आप इनकी कमी को पूरा कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्‍ट में जानकारी दी है।

    विटामिन ए

    हमारे शरीर को विटामिन-ए (Vitamin A) की खास जरूरत पड़ती है। ये हमें इन्‍फेक्शन्स से बचाता है और उनसे लड़ने में हमारी मदद भी करता है। अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो इसका साफ मतलब है क‍ि आपके शरीर में इसकी कमी हो चुकी है। ऐसे में इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए आपको अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन ए से भरपूर चीजों को डाइट में शाम‍िल करना चाह‍िए। व‍िटाम‍िन ए आपकी आंखों के लिए भी बहुत जरूरी है। साथ ही ये दिल, लंग्‍स और किडनी को हेल्‍दी रखने में अहम भूम‍िका न‍िभाता है।

    कैसे करें कमी को पूरा?

    • हरी सब्जियां
    • गाजर
    • पपीता
    • दूध
    • ब्रोकली
    • पालक
    • शकरकंदी
    • दही
    • पनीर

    विटामिन बी

    व‍िटाम‍िन-बी दि‍मागी स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए बहुत जरूरी होता है। व‍िटाम‍िन बी कई तरह के होते हैं। विटामिन बी हमारे दिल और दिमाग को हेल्‍दी रखने का काम करता है। इसकी कमी से शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं। विटामिन बी-12 की बात करें तो ये नर्व फंक्शन, रेड ब्लड सेल्स प्रोडक्शन और डीएनए सिंथसिस के लिए जरूरी है। बी12 की कमी से डिप्रेशन और एंग्जायटी की समस्या हो सकती हैं। इसकी कमी को पूरा करने के लिए आापको अपनी डाइट पर खास ध्‍यान देने की जरूरत है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

    क्‍या हैं सोर्स?

    • दूध
    • दही
    • अंडा
    • सोयाबीन
    • मछली
    • चिकन

    विटामिन सी

    शरीर की रोग प्रति‍रोधक क्षमता को मजबूत करने के ल‍िए व‍िटाम‍िन-सी की खास जरूरत होती है। इसकी कमी से आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं। इन्‍फेक्‍शंस का खतरा बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर को मैनेज करने और आयरन की कमी को दूर करने के लिए विटामिन सी की खास जरूरत होती है। इसके अलावा ये स्किन को भी हेल्दी रखने में मदद करता है।

    क्‍या खाएं ?

    • संतरा
    • नींबू
    • अमरूद
    • आम
    • कीवी
    • ब्रोकली
    • आंवला
    • पपीता

    व‍िटाम‍िन डी

    विटामिन डी को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है। ये भी हमारे शरीर के लिए जरूरी विटामिन्स में से एक है। ये कैल्शियम अब्जॉर्प्शन और हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में बहम भूम‍िका न‍िभाता है। अगर आपके शरीर में इसकी कमी हो जाए तो इस कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

    क्या करें?

    • सोयाबीन
    • अंडे
    • दूध
    • मशरूम
    • मछली
    • इसके अलावा धूप में भी बैठें

    यह भी पढ़ें- सिर्फ थकान नहीं, इन जरूरी विटामिन-म‍िनरल की कमी से भी पैरों में होता है दर्द; डाइट पर जरूर दें ध्‍यान

    यह भी पढ़ें- धूप नहीं मिलती तो क्या हुआ? इन 4 फलों से विटामिन D की कमी को करें पूरा, दूर होंगी 8 द‍िक्‍कतें

    comedy show banner
    comedy show banner