Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन रही दिमाग पर हमला करने वाली खतरनाक बीमारी, WHO ने दी चेतावनी

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:56 PM (IST)

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इन्सेफलाइटिस इंटरनेशनल ने हाल ही में एक जरूरी टेक्निकल ब्रीफ जारी किया है जिसमें इन्सेफलाइटिस को एक गंभीर वैश्विक खतरा और अर्जेंट पब्लिक हेल्थ प्रायोरिटी बताया गया है। इस रिपोर्ट में इन्सेफलाइटिस (Encephalitis) से जुड़ी समस्याओं और बेहतर देखभाल की जरूरतों पर जोर दिया गया है। आइए जानें कैसे यह बीमारी पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

    Hero Image
    इन्सेफलाइटिस को WHO ने बताया वैश्विक स्वास्थ्य संकट, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी बीमारी है जो अचानक दिमाग पर हमला कर सकती है और इंसान को कोमा तक पहुंचा सकती है? यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है- सावधानी और सही समय पर इलाज!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इन्सेफलाइटिस इंटरनेशनल ने एक नई रिपोर्ट जारी कर बताया कि इन्सेफलाइटिस (Encephalitis) पूरी दुनिया के लिए बढ़ता हुआ स्वास्थ्य संकट बन रहा है। यह एक जानलेवा बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क में सूजन आ जाती है और यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है।

    क्या है इन्सेफलाइटिस?

    इन्सेफलाइटिस एक गंभीर दिमागी संक्रमण है, जो दो कारणों से हो सकता है:

    1) संक्रामक संक्रमण (Infectious Encephalitis): जब कोई वायरस, बैक्टीरिया या पैरासाइट हमारे मस्तिष्क पर हमला करता है। जापानी इन्सेफलाइटिस (JE) और स्क्रब टाइफस भारत में सबसे आम कारण हैं।

    2) ऑटोइम्यून इन्सेफलाइटिस (Autoimmune Encephalitis): जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से मस्तिष्क पर हमला कर देती है।

    यह भी पढ़ें- शरीर के लिए क्यों है जरूरी है Iodine, कमी से क्या होते हैं नुकसान और कैसे करें इसे दूर?

    इन्सेफलाइटिस क्यों है खतरनाक?

    • यह बीमारी तेजी से फैलती है और अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह कोमा या मौत का कारण बन सकती है।
    • बचने वाले मरीजों को याददाश्त की समस्या, बोलने में दिक्कत और मानसिक विकार हो सकते हैं।
    • यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि उनकी इम्युनिटी कमजोर होती है।

    भारत में तेजी से बढ़ रहे मामले

    2024 के आंकड़ों के अनुसार, देशभर के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1,548 जापानी इन्सेफलाइटिस (JE) के मामले सामने आए। खासतौर पर गर्मी और बरसात के मौसम में इसके मामले बढ़ जाते हैं।

    WHO ने दी चेतावनी

    इन्सेफलाइटिस इंटरनेशनल की प्रमुख डॉ. एवा ईस्टन ने कहा कि "अगर इस बीमारी पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले सालों में इसके कारण होने वाली मौतों और विकलांगता में बढ़ोतरी होगी।"

    WHO और विशेषज्ञों ने सरकारों, डॉक्टरों और शोधकर्ताओं से इस बीमारी पर गंभीर कदम उठाने की अपील की है।

    कैसे बच सकते हैं इन्सेफलाइटिस से?

    • वैक्सीनेशन करवाएं: जापानी इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है।
    • मच्छरों से बचाव करें: खासतौर पर बरसात के मौसम में मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
    • खाने-पीने में सफाई रखें: संक्रमित खाना और पानी इन्सेफलाइटिस का कारण बन सकता है।
    • लक्षणों को नजरअंदाज न करें: अगर बुखार, सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी या भ्रम (confusion) जैसी दिक्कतें हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    Source:

    • विश्व स्वास्थ्य संगठन: https://www.who.int/publications/i/item/9789240106475

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर ने बताया कैसे Bad Cholesterol बन सकता है घातक और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए

    comedy show banner
    comedy show banner