Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 दिनों तक रोज एक कटोरी दही खाने से मिलेंगे 5 गजब के फायदे, बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि रोज एक कटोरी दही खाने से आपकी सेहत में क्या बदलाव आ सकते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन का मानना है कि सिर्फ 30 दिनों तक रोज एक कटोरी दही खाने से आपको 5 ऐसे कमाल के फायदे (Benefits of eating curd daily) मिल सकते हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।

    Hero Image
    एक्सपर्ट ने बताए रोज एक कटोरी दही खाने के फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मानते हैं कि हेल्दी रहना बहुत मुश्किल है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। बता दें, आपकी रसोई में रखी एक छोटी-सी कटोरी आपकी लाइफ बदल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन का मानना है कि अगर आप रोजाना सिर्फ एक कटोरी दही अपनी डाइट में शामिल कर लें, तो एक महीने के अंदर ही आपकी सेहत में 5 ऐसे बेमिसाल बदलाव (Daily Curd Benefits) आएंगे, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या हैं वे कमाल के फायदे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Leema Mahajan | Nutritionist & Weight loss specialist (@leemamahajan)

    मिलेगी ग्लोइंग स्किन

    दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को अंदर से साफ करता है और उसे चमकदार बनाता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद बायोटिन नए स्किन सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है, जिससे आपको एक नेचुरल और हेल्दी चमक मिलती है।

    बाल होंगे मजबूत

    एक कटोरी दही में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है। यह प्रोटीन बायोटिन के साथ मिलकर केराटिन बनाने में मदद करता है। केराटिन वो तत्व है जो आपके बालों को मजबूत बनाता है, टूटने से रोकता है और उनमें चमक लाता है।

    रहेंगे एनर्जी से भरपूर

    दही में पाया जाने वाला विटामिन बी12 शरीर में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में मददगार होता है। ये कोशिकाएं शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर बनाती हैं, जिससे आपको दिन भर थकान कम महसूस होती है और आप अधिक ऊर्जावान रहते हैं।

    हड्डियों को मिलेगी मजबूती

    एक कटोरी दही में लगभग 180 मिलीग्राम कैल्शियम और 140 मिलीग्राम फास्फोरस होता है। 30 दिनों तक लगातार दही खाने से ये पोषक तत्व आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, जोड़ों को सहारा देते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों के कमजोर होने की बीमारी) के खतरे को कम करते हैं।

    डाइजेशन भी होगा बेहतर

    दही में अरबों की संख्या में प्रोबायोटिक्स पाए मौजूद होते हैं। ये गुड बैक्टीरिया आपके पेट में मौजूद बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखते हैं, जिससे आपको ब्लोटिंग, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

    यह भी पढ़ें- डाइजेशन को बूस्ट करेंगी दही से बनी ये 5 लाजवाब डिशेज, स्वाद में भी नहीं रहेगी कोई कमी

    यह भी पढ़ें- दही और Chia Seeds: क्यों सेहत के लिए बेस्ट है इन दोनों का कॉम्बिनेशन? बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner