Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips: अंडा नहीं खाते हैं, तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, मिलेगा चार गुना प्रोटीन!

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 07:53 AM (IST)

    Health Tips शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर फूड्स खाने की सलाह दी जाती है। इन्हीं में शामिल है प्रोटीन जो शरीर के लिए आवश्यक है। अंडे में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी रोजाना डाइट में अंडे खाने की सलाह देते हैं लेकिन कई लोगों को अंडे पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में आप प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

    Hero Image
    Health Tips: शरीर में प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए खाएं ये फूड्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती और वजन नियंत्रित रहता है। इसके अलावा अंडे में कई तरह के मिनल्स, विटामिन भी पाए जाते हैं, लकिन कई लोग को अंडा खाने से परहेज करते हैं। कुछ शाकाहारी होते हैं, तो वे अंडे का सेवन नहीं करते हैं। हालांकि अंडे से ज्यादा कुछ चीजों में प्रोटीन पाया जाता है, जिसका सेवन करके प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोफू

    टोफू में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कैलेशियम, आयरन आदि भी पाए जाते हैं। इसे अपनी डायट में शामिल कर कई पोषक त्तवों की कमी आप पूरी कर सकते हैं।

    फलियां

    बीन्स, चने, दालों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है, आप इसे सलाद, सूप के रूप में भी शामिल कर सकते हैं।

    ग्रीक योगर्ट

    ग्रीक योगर्ट प्रोटीन से भरपूर मानी जाती है। इसे अंडे की जगह टोफू के टुकड़ों पर डालकर इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं। ये प्लांट बेस्ट प्रोटीन का अच्छा विकल्प हैं।

    यह भी पढ़ें: इन हर्बल टी से करें दिन की शुरुआत, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक और बीमारियां भी रहेंगी दूर

    हमस

    हमस एक टेस्टी विकल्प हो सकता है जिसे सेंडविच के साथ डिप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    चिया सीड्स

    चिया सीड्स को  सूपरफूड के रूप में माना जाता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड के अलावा फाइबर, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

    कीनुआ

    कीनुआ में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा इसमें अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं। जिससे  शरीर में काफी हद कर प्रोटीन की कमी दूर होती है। 

    मशरूम

    मशरूम में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसे भुनकर या ग्रिल करके खाने से शरीर को अधिक फायदा मिलता है।

    एवोकाडो

    एवोकाडो में हेल्दी फैट्स और प्रोटीन पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। एवोकाडो को सलाद, सैंडविच या स्प्रेड की तरह भी खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: डायबिटीज में जड़ी-बूटी से कम नहीं हैं मेथी के दाने, जानें इसे डाइट में कैसे करें शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik