Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना सुबह खाली पेट खा लीजिए 3-4 खजूर, सेहत दुरुस्त होने के साथ ही खूबसूरती में भी आएगा निखार

    खजूर एक पौष्टिक और नेचुरल मिठास से भरपूर ड्राइफ्रूट है जिसमें फाइबर विटामिन मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है।इसे सुबह खाली पेट खाने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है पाचन तंत्र मजबूत होता है और इम्यून पॉवर बढ़ती है। हालांकि गर्मी में लोग इसे खाने से परहेज करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे रोजाना खाली पेट खजूर खाने (health benefits of dates) के फायदे।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    रोज सुबह खाली पेट खजूर खाने के फायदे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खजूर एक हेल्दी ड्रायफ्रूट है,जिसे डेट्स के नाम से भी जाना जाता है। इसमें नेचुरल शुगर, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी और पोषण प्रदान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजूर पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ-साथ दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो यह थकान दूर कर दिनभर एनर्जी बनाए रखता है। इसे भिगोकर या दूध के साथ खाना ज्यादा लाभकारी होता है। यह हमारे शरीर को न सिर्फ एनर्जी देता है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है। आइए जानते हैं सुबह खाली पेट खजूर खाने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में-

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में रोजाना एक महीने तक खीरे का सलाद खाने से क्या होता है?

    इंस्टेंट एनर्जी का बेहतरीन स्रोत

    खजूर में नेचुरल शुगर (ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज) होती है, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करती है। इसके साथ इसमें मौजूद अनेक पोषक तत्वों से थकावट और कमजोरी को दूर करने में मदद मिलती है।

    पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है

    घुलनशील और अघुलनशील फाइबर से भरपूर खजूर कब्ज को दूर करता है और आंतों की सफाई करता है। इस तरह यह पेट को हल्का और स्वस्थ रखता है।

    इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना

    खजूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर शरीर को होने वाले इन्फेक्शन से बचाते हैं।

    दिल की सेहत का ध्यान रखना

    खजूर पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है और दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

    हड्डियों को मजबूत बनाए

    खजूर में कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाने में मदद करते हैं

    वजन को कंट्रोल करने में मददगार

    खजूर भूख को नियंत्रित करता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाता है। यह फाइबर की वजह से वजन घटाने में मददगार है।

    मेंटल हेल्थ को बेहतर करे

    खजूर में विटामिन बी6 और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो तनाव को कम करते हैं और दिमाग को हल्का कर एक्टिव रखते हैं। इससे मेंटल हेल्थ बेहतर होती है

    त्वचा की चमक बढ़ाना

    खजूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखते हैं, एजिंग को धीमा करते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं।

    कैसे खाएं

    सुबह 3-4 खजूर भिगोकर खाएं या दूध में उबालकर लें। आपकी ये आदत आपकी सेहत और दिनचर्या दोनों को बेहतर बनाएगी।

    यह भी पढ़ें-  गर्मी में बिना भूले रोजाना खा लें ये एक डेयरी प्रोडक्ट, पूरे सीजन नहीं होंगे लू के थपेड़ों से परेशान

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।