Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज सुबह उठते ही खाएं कद्दू के 10 भीगे हुए बीज, शरीर को मिलेंगे कई चौंकाने वाले फायदे

    आज हम बात कर रहे हैं कद्दू के बीज यानी Pumpkin Seeds की। दरअसल ये छोटे-छोटे बीज सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि पोषण में भी लाजवाब होते हैं। अगर आप रोज सुबह सिर्फ 10 भीगे हुए कद्दू के बीज खाते हैं तो ये आपके शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    Soaked Pumpkin Seeds Benefits: रोजाना कद्दू के बीज भिगोकर खाने के फायदे (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपनी दिनचर्या की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। प्रकृति ने हमें एक ऐसा 'पावरहाउस' दिया है, जो आपके दिन की शुरुआत को पूरी तरह बदल सकता है। ये हैं कद्दू के छोटे-छोटे बीज, जिन्हें हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आपको पता है कि रोज सुबह खाली पेट, सिर्फ 10 भीगे हुए कद्दू के बीज खाने से आपके शरीर को ऐसे 5 चौंकाने वाले फायदे (Soaked Pumpkin Seeds Benefits) मिल सकते हैं कि आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे? ये छोटे बीज सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि सेहत का एक ऐसा खजाना हैं जो आपके दिल, दिमाग और शरीर को पूरी ताकत दे सकते हैं।

    हार्ट को रखे स्ट्रॉन्ग

    कद्दू के बीजों में मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारे हार्ट हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। यह दिल की धड़कन को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है और दिल के दौरे (Heart Attack) के खतरे को कम करता है।

    नींद की समस्या होगी दूर

    अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती, तो कद्दू के बीज आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं। इनमें ट्रिप्टोफैन नाम का एक कंपाउंड होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन बनाने में मदद करता है। रोज सुबह इनका सेवन करने से आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

    हड्डियों को मिले ताकत

    क्या आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं? कद्दू के बीजों में मौजूद जिंक, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। खास तौर पर महिलाओं के लिए, यह ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों के कमजोर होने की बीमारी) से बचाव में बहुत मददगार हो सकता है।

    इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार

    कद्दू के बीजों में जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये दोनों मिलकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे आप सर्दी-जुकाम और बाकी बीमारियों से बचे रहते हैं।

    शुगर लेवल को रखे कंट्रोल

    अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो कद्दू के बीज आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। ये शरीर में इन्सुलिन की मात्रा को संतुलित रखने में मदद करते हैं और ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं।

    कैसे करें डाइट में शामिल?

    रात में सोने से पहले 10 कद्दू के बीजों को पानी में भिगो दें। सुबह उठकर खाली पेट इन बीजों को चबा-चबा कर खाएं। इससे इनके सारे पोषक तत्व शरीर को आसानी से मिल जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए रोज खाएं एक मुट्ठी कद्दू के बीज, सेहत को मिलेंगे और भी 5 कमाल के फायदे

    यह भी पढ़ें- जिम जाएं या न जाएं, डाइट में शामिल करेंगे ये फूड्स; तो कमाल की बनेगी बॉडी- दूर होगी Protein की कमी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।