Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक का खतरा कम करने के लिए आज से ही शुरू कर दें ये 3 काम, दिल की बीमारियों का रिस्क होगा कम

    क्या आप जानते हैं हमारी रोज की छोटी-मोटी गलतियां ही आगे चलकर हमारे दिल को नुकसान पहुंचाती हैं? जी हां इसलिए जरूरी है कि हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों के रिस्क को कम करने के लिए हम अपने लाइफस्टाइल में कुछ सुधार करें (Heart Health Tips)। आइए जानें हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए क्या करना चाहिए।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    हार्ट हेल्थ सुधारने के लिए करें ये काम (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ट अटैक के बढ़ते मामले बताते हैं कि हम अपने दिल का ख्याल नहीं रख रहे हैं। हमारी लाइफस्टाइल, खान-पान, स्ट्रेस, फिजिकल इनएक्टिविटी, मोटापा जैसे कई कारणों से दिल की सेहत बिगड़ने लगती है, जिसका पता हमें काफी देर से लगता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि कुछ छोटे-मोटे सुधार करके दिल की सेहत को दुरुस्त (Heart Attack Prevention) बनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में 3 छोटे बदलाव (Heart Health Tips) ले आएं, तो आपके दिल की सेहत में काफी सुधार हो सकता है। इससे हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों का रिस्क भी काफी कम होगा। आइए जानें क्या हैं वो 3 काम, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं।

    सही वजन मेंटेन करना

    ज्यादा वजन या मोटापा सिर्फ बाहरी खूबसूरती से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि यह आपके दिल के लिए एक गंभीर खतरा है। शरीर में एक्स्ट्रा चर्बी, खासतौर से कमर के आसपास, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और ब्लड प्रेशर के स्तर को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, यह डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ाता है, जो दिल की बीमारियों का अहम कारण है।

    कैसे वजन कम करें?

    डॉक्टर की मदद से पता लगाएं कि आपका आइडियल बॉडी वेट कितना होना चाहिए। अगर आपका वजन ज्यादा है, तो रोजाना एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट, अच्छी नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट की मदद से आप अपना वजन कम कर सकते हैं

    रोजाना 30 मिनट एक्सरसाइज

    शरीर के बाकी मसल्स की तरह की हार्ट मसल को भी हेल्दी बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। इसलिए कोशिश करें कि आप रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें। इससे वजन मेंटेन करने में मदद मिलेगी। साथ ही, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी काफी मदद मिलती है।

    कैसे शुरुआत करें?

    शुरुआत में 15 मिनट की एक्सरसाइज से शुरू कर सकते हैं, जैसे ब्रिस्क वॉकिंग, जॉगिंग, साइकिल चलाना, डांसिंग आदि। धीरे-धीरे वर्कआउट का समय बढ़ाएं, ताकि शरीर को इसके साथ ढलने का समय मिल सके। इसके अलावा, रोजमर्रा के जीवन में सीढ़ियां चढ़ना, ऑफिस ब्रेक में टहलना जैसी एक्टिविटीज से भी आप फिजिकली एक्टिव रह सकते हैं।

    मेडिटिरेनियन डाइट

    मेडिटिरेनियन डाइट दिल के लिए सबसे अच्छी डाइट साबित हो सकती है। इसमें कोई स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो नहीं करना होता, बल्कि आप क्या खा रहे हैं उस पर ध्यान देना जरूरी होता है। इस डाइट में प्लांट बेस्ड फूड्स और हेल्दी फैट्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

    कैसे शुरुआत करें?

    अपनी डाइट में ताजे और रंगीन फलों और सब्जियों को शामिल करें। साथ ही, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, नट्स, सीड्स, फैटी फिश आदि को अपने खान-पान में शामिल करें। प्रोसेस्ड फूड्स, शुगर, रेड मीट और रिफाइंड अनाज से परहेज करें।

    यह भी पढ़ें- थोड़ा-सा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर भी बन सकता है हार्ट अटैक की वजह, बचाव के लिए ध्यान में रखें ये 6 बातें

    यह भी पढ़ें- एक्सरसाइज करते वक्त नजर आते हैं हार्ट अटैक के 5 लक्षण, मामूली समझकर बिल्कुल न करें इग्नोर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।