Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप ले सकता है शरीर में High Uric Acid, इन ड्रिंक्स की मदद से कंट्रोल करें इसका लेवल

    शरीर में प्यूरिन के टूटने पर Uric Acid बनता है। यह एक केमिकल है जो ब्लड में घुलकर किडनी तक जाता है और फिर यूरीन के साथ शरीर के बाहर निकल जाता है। हालांकि कई वजहों से शरीर में इसका स्तर बढ़ने लगता है जिसकी वजह से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप कुछ ड्रिंक्स से शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    इन ड्रिंक्स से करें यूरिक एसिड का लेवल कम (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक केमिकल है। जब शरीर में प्यूरिन टूटता है, तो ये यूरिक एसिड में बदल जाता है। अधिकतर यूरिक एसिड ब्लड में घुल कर किडनी तक चला जाता है और यहां से यूरीन के साथ शरीर के बाहर निकल जाता है, लेकिन जब शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड बनने लगे या फिर ये शरीर से बाहर न जा पाए तो कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, तो इस स्थिति को हाइपरयूरिसिमिया कहते हैं। इसके कारण गाउट की समस्या भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए जरूरी है कि शरीर में यूरिक एसिड कम करने वाले खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान बहुत अधिक प्रोटीनयुक्त आहार से परहेज करें। जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए। पानी की कमी होने से शरीर डिहाइड्रेटेड होता है, जिससे किडनी कंसेंट्रेटेड यूरीन बनाने लगता है। इससे यूरिक एसिड शरीर से नहीं निकल पाता है। इसलिए यूरिक एसिड का लेवल कम करना है, तो पानी का सेवन बढ़ा देना चाहिए। इसके अलावा कुछ पावरफुल ड्रिंक्स से भी यूरिक एसिड आसानी से कम किया जा सकता है-

    यह भी पढ़ें -सिर्फ डेंगू ही नहीं, मानसून में Fungal Infection का भी बढ़ जाता है खतरा, इन तरीकों से रखें अपना ख्याल

    नींबू पानी

    विटामिन सी से भरपूर नींबू पानी यूरिक एसिड कम करने में मदद जरूर करेगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसका सेवन एक सीमित मात्रा में करें।

    ग्रीन टी

    एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी यूरिक एसिड कम करने में सहायक होता है। इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही ये शरीर से अन्य टॉक्सिन भी फ्लश करने में मदद करता है।

    खीरे का जूस

    चुटकी भर नींबू रस के साथ खीरे का जूस पीने से टॉक्सिन फ्लश होने के साथ यूरिक एसिड का लेवल भी कम होता है। खीरे में पोटैशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है, जिससे किडनी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद मिलती है।

    अदरक चाय

    पानी में अदरक उबाल कर इसमें शहद की कुछ बूंदें डालें और एक हेल्दी जिंजर टी तैयार करें। अदरक में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ये गाउट के दर्द से राहत दिलाता है और यूरिक एसिड के लेवल को कम करता है।

    चेरी जूस

    गाउट से लड़ने में चेरी सक्षम मानी जाती है। दिनभर में एक से दो कप चेरी जूस यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करता है और इस तरह यह गाउट के होने की संभावना को भी कम करता है।

    यह भी पढ़ें- लगातार होने वाले सिरदर्द को न लें हल्के में लेने की गलती, जो हो सकता है ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।