लगातार महीनेभर पीकर देखें गाजर और चुकंदर का जूस, शरीर में दिखने वाले बदलाव कर देंगे आपको भी हैरान
गाजर और चुकंदर दोनों ही विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजें हैं। डॉक्टर से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक हमेशा से इनका जूस पीने की सलाह देते आए हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इससे भला ऐसे क्या फायदे (Carrot And Beetroot Juice Benefits) मिल सकते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बताएंगे महीनेभर तक गाजर और चुकंदर का जूस पीने के फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एक महीने तक गाजर और चुकंदर का जूस (Carrot Beetroot Juice) रोजाना पीने से आपके शरीर में कितने शानदार बदलाव आ सकते हैं? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। बता दें, ये दोनों ही सब्जियां पोषक तत्वों का खजाना हैं और जब ये एक साथ मिल जाती हैं, तो इनका असर दोगुना हो जाता है। आइए जानते हैं कि इस हेल्दी जूस को महीनेभर पीने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे (Carrot And Beetroot Juice Benefits) मिल सकते हैं।
चेहरे पर आएगी चमक
अगर आप बेजान त्वचा और कील-मुहांसों की समस्या से परेशान हैं, तो यह जूस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को अंदर से साफ करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं। महीनेभर के भीतर ही आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पहले से ज्यादा निखरी और हेल्दी दिख रही है।
हीमोग्लोबिन बढ़ेगा, कमजोरी होगी दूर
आजकल एनीमिया यानी खून की कमी एक आम समस्या है, जिससे आज कई महिलाएं जूझ रही हैं। ऐसे में, बता दें कि चुकंदर आयरन का एक बेहतरीन सोर्स है, जो आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए, नियमित रूप से यह जूस पीने से आप थकान और कमजोरी से छुटकारा पा सकते हैं और दिनभर एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लैक, ग्रीन या मसाला Tea, कौन-सी चाय पीते हैं आप? इनसे भी दूर भागती हैं कई बीमारियां
आंखों की रोशनी होगी तेज
गाजर आंखों के लिए कितनी फायदेमंद है, यह तो हम सब जानते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A होता है, जो आंखों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने और आई साइट को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा, चुकंदर भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
पाचन तंत्र बनेगा मजबूत
गाजर और चुकंदर दोनों में ही फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। यह जूस आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करता है, कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है और गट को हेल्दी रखता है। ऐसे में, जब पेट ठीक रहता है, तो शरीर अपने आप हेल्दी और तरोताजा महसूस करता है।
शरीर की गंदगी होगी बाहर
यह जूस एक बेहतरीन डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है। यह आपके लिवर को हेल्दी रखने में मदद करता है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मददगार है। यही वजह है कि एक महीने तक इसे पीने से आप खुद को अंदर से लाइट और हेल्दी महसूस करेंगे।
इम्युनिटी होगी बूस्ट
गाजर और चुकंदर दोनों ही विटामिन C और कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाते हैं। इससे आप बीमारियों से लड़ने में ज्यादा सक्षम होते हैं और बार-बार बीमार पड़ने से बचते हैं।
कैसे बनाएं गाजर-चुकंदर का जूस?
यह जूस बनाना बेहद आसान है। बस एक मीडियम शेप की गाजर और एक छोटा चुकंदर लें। इन्हें अच्छी तरह धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें और बस फिर छानकर तुरंत पी लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस या अदरक भी मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद भी बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- लिवर और किडनी में जमा गंदगी साफ करेंगे ये 5 ड्रिंक्स, रोज पीने से शरीर की सूजन भी होगी कम
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।