Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेंकने से पहले जान लें, कितने फायदेमंद हैं पपीते के बीज; सेहत की कई परेशानियां हो जाएंगी दूर

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 08:20 AM (IST)

    पपीते के बीज जिन्हें अक्सर फेंक दिया जाता है असल में सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं हैं। ये छोटे-से बीज फाइबर एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स से भरपूर होते हैं जो लिवर डिटॉक्स से लेकर डाइजेशन सुधारने वजन घटाने और स्किन को निखारने तक में मदद करते हैं। अगर इन्हें सही मात्रा में नियमित रूप से सेवन किया जाए तो ये कई बड़े हेल्थ बेनिफिट्स दिला सकते हैं।

    Hero Image
    सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं पपीते के बीज (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पपीता एक ऐसा फल है जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अक्सर लोग इसके बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि पपीते के बीज भी एक पावरफुल सुपरफूड की तरह काम करते हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व जैसे फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंजाइम्स, विटामिन और मिनरल्स शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं पपीते के बीजों से मिलने वाले कुछ जबरदस्त फायदों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिवर डिटॉक्स करें मदद

    पपीते के बीज लिवर को टॉक्सिन्स से मुक्त करते हैं और लीवर की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं। ये फैटी लिवर और सिरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव में सहायक हैं।

    किडनी को रखें हेल्दी

    बीजों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व किडनी को इंफेक्शन और सूजन से बचाते हैं। नियमित सेवन से किडनी हेल्दी बनी रहती है।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाएं

    इनमें पाया जाने वाला पपेन एंजाइम डाइजेशन को बेहतर बनाता है और कब्ज, गैस जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

    डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार

    पपीते के बीज शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

    आंतों के कीड़ों से सुरक्षा

    पपीते के बीज परजीवियों को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं, खासतौर पर बच्चों में पेट के कीड़ों की समस्या को दूर करते हैं।

    सूजन और दर्द से राहत

    प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ये गठिया, जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम पहुंचाते हैं।

    वजन घटाने में मददगार

    इन बीजों में फाइबर की भरपूर मात्रा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जिससे फैट तेजी से बर्न होता है और वजन नियंत्रित रहता है।

    त्वचा को दें निखार

    जों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से टॉक्सिन्स को हटाते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है।

    कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करें

    इनमें हेल्दी फैट होता है जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाता है और हार्ट को हेल्दी बनाए रखता हैं।

    कैंसर से बचाव में सहायक

    पपीते के बीजों में मौजूद फेनोलिक और फ्लैवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स कुछ प्रकार के कैंसर से बचाने में सहायक साबित होते हैं।

    सावधानी भी है जरूरी

    पपीते के बीजों का सेवन सीमित मात्रा में करें। ज्यादा मात्रा में लेने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर या हल्का चबाकर सेवन करना सुरक्षित होता है।

    अगली बार जब आप पपीता खाएं, तो इसके बीज न फेंके। इन्हें अपने डायट में शामिल कर आप कई बीमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 5 चीजों के साथ भूलकर भी न खाएं पपीता, फायदे से कहीं ज्यादा हो जाएगा नुकसान

    यह भी पढ़ें- 30 द‍िनों तक खाली पेट खा लें एक बाउल पपीता, फायदे इतने क‍ि खुद हो जाएंगे हैरान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।