खुजली करने से बचते हैं आप? नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा; फायदे जानेंगे तो घूम जाएगा सिर
खुजली करने के भी फायदे (Benefits of Itching) हो सकते हैं। क्या आपने कभी ऐसा साेचा है? जी हां दरअसल पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के त्वचा विज्ञान और प्रतिरक्षा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के नेतृत्व में हुए शोध में नया खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि खुजली करने से त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिलती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपने देखा होगा कि जब भी आपको कुछ हल्का सा काट ले या खरोंच लग जाए तो उस जगह पर खुजली करने का मन करता है। आप सभी के घर पर भी बड़े लोगों ने खुजली करने से मना किया होगा। आपको बताया गया होगा कि खुजली करने से स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि हाल ही में हुई रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि खुजली करना पूरी तरह से गलत नहीं है। ये त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में भी मदद कर सकता है।
पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के त्वचा विज्ञान और प्रतिरक्षा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. डैनियल कपलान के नेतृत्व में यह रिसर्च की गई। इसे साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने चूहों पर प्रयोग किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि खुजली करने से कुछ सकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह फायदेमंद नहीं है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जब त्वचा पर खुजली होती है, तो उसे रगड़ने से हल्का दर्द महसूस होता है। यह दर्द मस्तिष्क को खुजली की अनुभूति से हटाने में मदद करता है। दर्द होने पर सेरोटोनिन नाम का एक हार्मोन रिलीज होता है, जिससे व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है। साथ ही, खुजलाने से त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया की संख्या भी कम हो सकती है।
दो चूहों पर हुआ रिसर्च
रिसर्च में शोधकर्ताओं ने चूहों का दो समूह बनाया। एक समूह को खुजलाने दिया गया। जबकि दूसरे समूह को खुजलाने से रोक दिया गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन चूहों को खुजलाने दिया गया था, उनके कानों में सूजन आ गई और उनकी त्वचा में न्यूट्रोफिल (एक प्रकार की सफेद रक्त कोशिका) बढ़ गई। ये कोशिकाएं शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती हैं।
रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ कि खुजलर करने से त्वचा पर मौजूद स्टैफिलोकोकस ऑरियस नाम के बैक्टीरिया भी कम हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया त्वचा संक्रमण, फूड प्वाइजनिंग, निमोनिया और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
मास्ट कोशिकाओं को एक्टिव करता है केमिकल
डॉ. डैनियल कपलान ने बताया कि खुजली करने से त्वचा के तंत्रिका तंत्र में सब्सटेंस पी नाम का केमिकल रिलीज होता है। यह केमिकल मास्ट कोशिकाओं को एक्टिव कर देता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा होती हैं। मास्ट कोशिकाएं जब सक्रिय होती हैं, तो वे कुछ रसायन छोड़ती हैं, जिनमें हिस्टामाइन शामिल होता है। हिस्टामाइन के कारण खुजली वाली जगह पर सूजन और लालिमा आ जाती है।
क्या खुजलाना सही है या गलत?
रिसर्च के मुताबिक, खुजली करने से कुछ फायदे जरूर होते हैं, लेकिन यह हमेशा सही नहीं है। खुजलाने से त्वचा की ऊपरी सतह प्रभावित होती है और अगर खुजली बार-बार की जाए, तो यह त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
खुजली करने के फायदे
- खुजली करने से स्टैफिलोकोकस ऑरियस जैसे बैक्टीरिया कम हो सकते हैं।
- यह प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है।
- सेरोटोनिन हार्मोन रिलीज होने से व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है।
खुजलाने के नुकसान भी
- खुजलाने से त्वचा में सूजन और जलन हो सकती है।
- लंबे समय तक खुजलाने से त्वचा की ऊपरी परत कमजोर हो सकती है।
- यदि बार-बार खुजलाया जाए, तो यह एलर्जी और अन्य संक्रमणों का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें: भूलकर भी अनदेखा न करें शरीर के 5 हिस्सों में होने वाली खुजली, कुछ बीमारियों का हो सकता है संकेत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।