भूलकर भी अनदेखा न करें शरीर के 5 हिस्सों में होने वाली खुजली, कुछ बीमारियों का हो सकता है संकेत
क्या आप जानते हैं कि शरीर के कुछ खास हिस्सों में होने वाली खुजली किसी गंभीर बीमारी (Itchy Skin Diseases) का संकेत भी हो सकती है? जी हां यही वजह है कि डॉक्टर इसे नजरअंदाज करने से बचने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं बॉडी के उन हिस्सों (5 Areas of the Body Itching) के बारे में जहां खुजली होना किसी गंभीर बीमारी का इशारा हो सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Itchy Skin Diseases: बीमारियां अक्सर हमें कुछ सामान्य लक्षणों के जरिए अपनी मौजूदगी का संकेत देती हैं, जैसे थकान, खांसी या बुखार, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में होने वाली खुजली भी कई गंभीर बीमारियों की आहट हो सकती है?
अक्सर हम खुजली को नॉर्मल मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कुछ खास हिस्सों में होने वाली खुजली, खासकर अगर वह लगातार हो, तो यह सेहत से जुड़ी कुछ गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकती है। आइए यहां बॉडी के ऐसे 5 हिस्सों (5 Health Conditions Signaled By Itching) के बारे में जानते हैं जहां हो रही खुजली या जलन को नजरअंदाज करना आपके लिए परेशानी बन सकता है।
1) सिर की खुजली
सिर की खुजली का सबसे आम कारण रूसी होता है, लेकिन यह खुजली जूं, एक्जिमा या सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी संकेत हो सकती है। इसके अलावा, कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के रूप में भी सिर की खुजली हो सकती है। अगर सिर की खुजली के साथ बाल झड़ना, लाल चकत्ते या सफेद पपड़ी दिखाई दे तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
2) आंखों के आसपास की खुजली
आंखों के आसपास की खुजली आमतौर पर एलर्जी, आंखों का संक्रमण या ड्राई आई सिंड्रोम के कारण होती है। इसके अलावा, कुछ स्किन डिजीज जैसे एक्जिमा या सोरायसिस भी आंखों के आसपास की खुजली का कारण बन सकते हैं। अगर आंखों के आसपास की खुजली के साथ लालपन, सूजन या पानी आना हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- एक से दूसरे में फैलने वाला खतरनाक इंफेक्शन है स्कैबीज, बड़े ही नहीं बच्चे तक हो सकते हैं शिकार
3) कान में खुजली
कान के अंदर होने वाली खुजली का सबसे आम कारण कान का मोम या इन्फेक्शन होता है। इसके अलावा, एलर्जी, एक्जिमा या सोरायसिस भी कान के अंदर की खुजली का कारण बन सकते हैं। अगर कान के अंदर की खुजली के साथ दर्द, बुखार या सुनने में समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
4) हाथ-पैरों में खुजली
हाथों की खुजली का सबसे आम कारण एक्जिमा होता है। इसके अलावा, एलर्जी, सोरायसिस, या कुछ प्रकार के संक्रमण भी हाथों की खुजली का कारण बन सकते हैं। अगर हाथों की खुजली के साथ लालपन, सूजन या फफोले हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं, पैरों की खुजली का सबसे आम कारण एथलीट फुट होता है।
5) प्राइवेट पार्ट में खुजली
बैक्टीरिया या फंगस के कारण होने वाले इन्फेक्शन प्राइवेट पार्ट में खुजली पैदा कर सकते हैं। वहीं, कुछ साबुन, कपड़े या अन्य प्रोडक्ट्स से एलर्जी भी खुजली का कारण बन सकती है। बता दें, सोरायसिस, एक्जिमा जैसी समस्याएं भी प्राइवेट पार्ट में खुजली पैदा कर सकती हैं।
खुजली की अन्य वजहें
- एक्जिमा, सोरायसिस, पिसीस, और अन्य स्किन इन्फेक्शन खुजली का एक आम कारण हैं।
- धूल, पराग, फूड आइटम्स, कीड़े के काटने या कुछ दवाओं से एलर्जी के कारण खुजली हो सकती है।
- फंगल, बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन खुजली का कारण बन सकते हैं।
- मच्छर, मक्खी, या अन्य कीड़ों के काटने से खुजली हो सकती है।
- लिवर की बीमारी, किडनी की बीमारी, थायराइड की बीमारी और कैंसर जैसी बीमारियां भी खुजली का कारण बन सकती हैं।
- कई लोगों को स्ट्रेस के कारण ज्यादा पसीना आता है और ऐसे में, खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है।
- सर्दियों में या गर्म पानी से नहाने के कारण स्किन ड्राई जाती है और खुजली होने लगती है।
Source:
- मायो क्लिनिक: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/itchy-skin/symptoms-causes/syc-20355006
- हेल्थडायरेक्ट: https://www.healthdirect.gov.au/itchy-skin
यह भी पढ़ें- स्किन इन्फेक्शन हो तो भूलकर न करें यह गलती, बारिश के मौसम में अक्सर बढ़ती है समस्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।