Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुजली की समस्या से हैं परेशान तो आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 08:02 AM (IST)

    अगर आप खुजली की समस्या से परेशान हैं तो यहां दिए जा रहे घरेलू नुस्खे आजमाकर देखिए। एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इन उपायों से खुजली की समस्या से बहुत ही आसानी से पा सकते हैं राहत। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

    Hero Image
    गले में हो रही खुजली से परेशान महिला

    हमारे किचन में ऐसी बहुत-सी चीज़ें मौजूद हैं, जो कुछ ही समय में त्वचा की खुजली की समस्या से राहत दिला सकती हैं। कौन-सी हैं वे चीज़ें, उन्हें कैसे इस्तेमाल करें। जानिए यहां...

    1. खुजली होने पर बराबर-बराबर मात्रा में टमाटर का जूस और फ्रेश कोकोनट मिलाकर मालिश करने से राहत मिलती है।

    खुजली वाली जगह पर चंदन का लेप करने से भी फायदा मिलता है।

    2. एक बाल्टी पानी में एक टीस्पून बेकिंग सोडा और एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर नहाने से भी खुजली दूर होती है।

    3. आधी कटोरी अरहर की दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें बराबर मात्रा में दही मिलाकर शरीर पर लगाएं। दो दिन में खुजली दूर हो जाएगी।

    4. अगर लगातार खुजली बनी रहे तो एक लीटर पानी में थोड़ा-सा जीरा उबाल लें। ठंडा होने पर पानी छानकर जीरा अलग कर लें और इस पानी से नहाएं। 3-4 दिन लगातार इस पानी से नहाने से फर्क नजर आने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5. अगर ड्रायनेस की वजह से खुजली हो रही हो तो मलाईयुक्त दही से शरीर की मालिश करें और 15 मिनट बाद अच्छी तरह रगड़ कर नहाएं। राहत मिलेगी।

    6. त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से ड्रायनेस दूर होती है, खुजली परेशान नहीं करती।

    7. संतरे के छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर शरीर पर मालिश करें। पुरानी से पुरानी खुजली जल्द ही गायब हो जाएगी।

    8. खुजली होने पर करेले को पीसकर शरीर पर लगाने से भी लाभ मिलता है।

    9.  खुजली होने पर फ्रेश एलोवेरा पल्प को त्वचा पर लगाने से राहत मिलती है।

    10. खुजली होने पर थोड़ी-सी नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। पानी ठंडा होने पर पत्तियां छानकर अलग कर दें और सात दिन तक इसी तरह नीम वाले पानी से नहाएं।

    11. नीम की पत्तियों का पेस्ट खुजली वाली जगह पर लगाने से भी राहत मिलती है।

    खुजली होने पर तुलसी के पत्तों के पेस्ट में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से भी फायदा पहुंचता है।

    यह भी जानें

    शुष्क त्वचा, मौसम में बदलाव, प्रदूषण और धूल-मिट्टी से संपर्क, तेज गर्म पानी से नहाना, केमिकल युक्त सौंदर्य उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल, किसी दवाई का साइड इफेक्ट, इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी, गुर्दों की बीमारी, आयरन की कमी, थायरॉयड, मानसिक तनाव आदि खुजली के प्रमुख कारण हैं।

    (डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner