कहीं आपको भी तो नहीं नसों से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी? डॉक्टर बोले, "5 संकेत न कभी करें नजरअंदाज"
क्या आपके पैरों में अक्सर दर्द या सूजन रहती है? क्या आपको अपनी नसों में कुछ अजीब-सा महसूस होता है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन शरीर के जरिए दिए गए छोटे-छोटे संकेतों को समझना बहुत जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वैस्कुलर सर्जन और वैरिकोज वेन स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित कपाड़िया का कहना है कि नसों से जुड़ी बीमारियां काफी आम होती जा रही हैं और अगर इनका समय रहते इलाज न किया जाए तो ये गंभीर रूप ले सकती हैं। इसलिए, यहां हम 5 ऐसे जरूरी संकेतों (Nerve Disease Symptoms) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
View this post on Instagram
पैरों में लगातार दर्द या ऐंठन
अगर आपको अपने पैरों में लगातार दर्द, भारीपन या ऐंठन महसूस होती है, खासकर लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने के बाद, तो यह Venous Insufficiency या वैरिकोज वेंस की शुरुआत का संकेत हो सकता है। यह दर्शाता है कि आपकी नसों में ब्लड फ्लो ठीक से नहीं हो रहा है।
पैरों या टखनों में सूजन
दिन के अंत में, खासकर टखनों और निचले पैरों में बार-बार सूजन आना खराब ब्लड सर्कुलेशन या नसों में खून जमा होने का संकेत हो सकता है। इसे अक्सर लोग थकान समझ लेते हैं, लेकिन यह किसी अंदरूनी समस्या का लक्षण हो सकता है।
यह भी पढ़ें- नसों को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी हैं ये 3 विटामिन, कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां
वैरिकोज या स्पाइडर वेंस
बहुत से लोग सोचते हैं कि वैरिकोज वेंस (मोटी, मुड़ी हुई नसें) या स्पाइडर वेंस केवल ब्यूटी से जुड़ी चिंताएं हैं, लेकिन अगर ये नसें दर्दनाक हों या उनमें सूजन हो, तो यह नसों की अंदरूनी बीमारी का संकेत हो सकती हैं। यह दर्शाता है कि आपकी नसें ठीक से काम नहीं कर रही हैं।
त्वचा के रंग में बदलाव
टखनों और निचले पैरों के आसपास त्वचा का भूरा, बैंगनी या लाल होना, या त्वचा का मोटा और पपड़ीदार हो जाना Chronic Venous Insufficiency या वीनस अल्सर के विकसित होने का संकेत हो सकता है। यह बताता है कि रक्त का जमाव त्वचा को प्रभावित कर रहा है।
पैरों के घाव जो ठीक न हों
अगर आपके पैरों में, खासकर टखनों के आसपास, ऐसे घाव या छाले हैं जो ठीक नहीं हो रहे हैं, तो यह Advanced Vein Disease के सबसे गंभीर लक्षणों में से एक है। ऐसी स्थिति में आपको तत्काल मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए, क्योंकि यह गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है।
अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का एहसास करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और अपनी नसों की जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें- कमजोर हो रहीं नसों से हो सकती है ब्लॉकेज और ऐंठन की परेशानी, इन 5 योगासन से भरें इनमें नई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।