फैटी लिवर को ठीक करने के लिए करना शुरू कर दें ये आसान काम, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर
फैटी लिवर लाइफस्टाइल से जुड़ी परेशानी है जिसे जल्दी ठीक न किया जाए तो लिवर डैमेज होने लगता है। आजकल युवाओं में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। दवाओं और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव (Lifestyle Changes for Fatty Liver) करके फैटी लिवर को ठीक किया जा सकता है। आइए जानें क्या हैं वो बदलाव।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैटी लिवर (Fatty Liver) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें लिवर में ज्यादा फैट जमा हो जाता है। आजकल युवाओं में यह समस्या काफी बढ़ रही है। फैट बढ़ने की वजह से लिवर पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण वह धीरे-धीरे डैमेज होने लगता है।
हालांकि, अच्छी खबर यह है कि लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव (Tips to Reverse Fatty Liver) लाकर फैटी लिवर को रिवर्स यानी ठीक किया जा सकता है और ये बदलाव इतने असरदार होते हैं कि कुछ ही दिनों में आपको खुद फर्क महसूस होना शुरू हो जाएगा। आइए जानें फैटी लिवर को रिवर्स करने के लिए क्या करना चाहिए।
हेल्दी डाइट अपनाएं
फैटी लिवर को ठीक करने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट में सुधार करना जरूरी है।
क्या खाएं?
- फाइबर- साबुत अनाज, ओट्स, दलिया, हरी सब्जियां और फल (जैसे सेब, नाशपाती, पपीता) खाएं।
- प्रोटीन- दालें, मूंग दाल, सोयाबीन, अंडे की सफेदी और लीन मीट(चिकन) लें।
- हेल्दी फैट्स- ऑलिव ऑयल, नट्स (बादाम, अखरोट), और एवोकाडो जैसे हेल्दी फैट्स शामिल करें।
- एंटीऑक्सीडेंट्स- हल्दी, लहसुन, ग्रीन टी और अदरक लिवर की सूजन को कम करते हैं।
क्या न खाएं?
- शुगर और रिफाइंड कार्ब्स- मिठाई, सॉफ्ट ड्रिंक्स, मैदा और व्हाइट ब्रेड से परहेज करें।
- फ्राइड और जंक फूड- तला-भुना खाना, फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड न खाएं।
- अल्कोहल- शराब की थोड़ी मात्रा भी लिवर को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए शराब बिल्कुल छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- रात में नजर आते हैं Fatty Liver के ये 6 लक्षण, तो समझ जाएं कभी भी बज सकती है खतरे की घंटी
वजन कंट्रोल करें
मोटापा फैटी लिवर का एक अहम कारण है। अगर आपका वजन ज्यादा है, तो धीरे-धीरे वजन कम करने की कोशिश करें। इसके लिए रोजाना 30-45 मिनट एक्सरसाइज करें (वॉकिंग, योग, साइक्लिंग, स्विमिंग)। साथ ही, हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग भी फायदेमंद हो सकती है।
हाइड्रेशन पर ध्यान दें
पानी लिवर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है। रोज 8-10 गिलास पानी पिएं। नींबू पानी, नारियल पानी और हर्बल टी भी लिवर के लिए अच्छे हैं।
नियमित एक्सरसाइज और योग
कार्डियो एक्सरसाइज (जॉगिंग, साइक्लिंग) फैट बर्न करती है। साथ ही, योगासन जैसे कपालभाति प्राणायाम, भुजंगासन, धनुरासन और पवनमुक्तासन भी लिवर के लिए फायदेमंद होते हैं।
अच्छी नींद लें
नींद की कमी से मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है, जिससे फैटी लिवर की समस्या बढ़ सकती है। रोज 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
स्ट्रेस मैनेजमेंट
तनाव लिवर पर बुरा असर डालता है। मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और हॉबीज अपनाकर स्ट्रेस कम करें।
नियमित हेल्थ चेकअप
अगर आपको फैटी लिवर है, तो डॉक्टर की सलाह लें और समय-समय पर दवाएं लें।
यह भी पढ़ें- सिर्फ महिलाओं में नजर आते हैं Fatty Liver के ये 5 लक्षण, चुपचाप बढ़ सकता है खतरा; न करें नजरअंदाज
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।