Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घी, चावल और आलू खाने से सचमुच बढ़ता है वजन? न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए क्या है सच्चाई

    क्या आप भी समझते हैं कि आलू, घी, सफेद चावल, आम और अंडा खाने से वजन बढ़ता है (weight gain foods)? अगर हां, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता छाबड़ा ने बताया कि कुछ फूड्स को लेकर लोगों में गलत धारणा है कि इन्हें खाने से वजन बढ़ जाएगा या ये अनहेल्दी हैं, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:13 PM (IST)
    Hero Image

    इन चीजों को खाने से नहीं बढ़ता वजन (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम अक्सर कुछ फूड आइटम्स को अनहेल्दी मानकर उनसे दूर भागते हैं, लेकिन क्या वाकई में ये हमारी सेहत के लिए हानिकारक हैं? जवाब है- नहीं! घी, अंडे, आम, आलू और सफेद चावल जैसे फूड्स को लेकर लोगों के मन में गलत धारणाएं बनी हुई हैं (Does ghee cause weight gain)। असल में, अगर इन्हें सही तरीके और सही मात्रा में खाया जाए, तो ये न सिर्फ पोषण देते हैं, बल्कि वजन घटाने में भी मदद कर सकते हैं। इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया (rice and potato weight myth)। आइए, इन फूड्स के बारे में फैले मिथकों को तोड़ते हैं और इनके फायदों को जानते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    घी (Clarified Butter)  

    • मिथक- "घी खाने से मोटापा और कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।"  

    सच्चाई- घी में हेल्दी फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैट-सॉल्युबल विटामिन्स (A, D, E, K) होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं और पाचन को दुरुस्त रखते हैं। घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है।  

    कैसे खाएं?  

    • रोजाना 1-2 चम्मच घी खाने में इस्तेमाल करें।  
    • इसे गर्म दाल, चावल या रोटी पर लगाकर खाएं।  
    • घी का धीमी आंच पर पकाकर इस्तेमाल करें (ओवरहीट न करें)।  

     

    साबुत अंडा (Whole Egg)  

    • मिथक- "अंडे की जर्दी (यॉक) खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।"  

    सच्चाई- अंडे की जर्दी में कोलीन पाया जाता है, जो दिमाग के लिए जरूरी है। साथ ही, इसमें विटामिन डी, बी12 और हेल्दी फैट्स होते हैं। सीमित मात्रा में खाने से यह हार्मोन्स और मेटाबॉलिज्म को बैलेंस करता है।  

    कैसे खाएं?  

    • रोज 1-2 पूरे अंडे खा सकते हैं।  
    • उबले अंडे, ऑमलेट या भुर्जी बनाकर सब्जियों के साथ खाएं।  
    • ज्यादा तेल या मक्खन में फ्राई करने से बचें।
     

    आम (Mango)  

    • मिथक- "आम मीठा होता है, इससे वजन बढ़ता है।"  

    सच्चाई- आम में फाइबर, विटामिन-सी,ए और डाइजेस्टिव एंजाइम्स (एमाइलेज) होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म और स्किन हेल्थ के लिए अच्छे हैं।  

    कैसे खाएं?  

    • दिन में 1 छोटा आम खा सकते हैं।  
    • इसे दोपहर या शाम के स्नैक के रूप में लें।  
    • चीनी या दूध के साथ मिक्स करने से बचें।  

     

    सफेद चावल  

    • मिथक- "चावल खाने से मोटापा बढ़ता है।"  

    सच्चाई- सफेद चावल ग्लूटेन-फ्री और आसानी से पचने वाला कार्ब है, जो एनर्जी देता है। ब्राउन राइस की तुलना में यह ज्यादा लाइट और जल्दी पच जाता है।  

    कैसे खाएं?  

    • प्रोटीन (दाल, राजमा, दही) के साथ मिलाकर खाएं।  
    • एक टाइम मील में 1 कप से ज्यादा न लें।  
    • फ्राइड राइस या ज्यादा घी-तेल वाली रेसिपी से बचें।  

     

    आलू  

    • मिथक- "आलू मोटापा बढ़ाता है।"  

    सच्चाई- आलू में पोटैशियम, विटामिन-सी और फाइबर होता है। समस्या आलू से नहीं, बल्कि उसे डीप-फ्राई करने (जैसे फ्रेंच फ्राइज) से होती है।  

    कैसे खाएं?  

    • उबले या भुने आलू खाएं (छिलके समेत)।  
    • इसे प्रोटीन (पनीर, अंडा, दाल) के साथ मिलाकर खाएं।  
    • वर्कआउट के बाद आलू खाने से मसल्स रिकवरी में मदद मिलती है।