Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीज हटाकर अंदर से चेक किए बिना कभी न खाएं खजूर, अमेरिकी डॉक्टर ने दी चेतावनी

    क्या आप जानते हैं कि आपका पसंदीदा खजूर आपको बीमार कर सकता है? जी हां, एक अमेरिकी डॉक्टर ने खजूर खाने को लेकर एक चौंकाने वाली चेतावनी दी है। डॉक्टर के मुताबिक, खजूर को कभी भी बिना बीज हटाए और अंदर से अच्छी तरह चेक किए बिना नहीं खाना चाहिए। आइए, विस्तार से जानते हैं ऐसा करना क्यों जरूरी बताया जा रहा है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:13 PM (IST)
    Hero Image

    खजूर खाने से पहले जरूर कर लें ये काम, डॉक्टर ने दी सलाह (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक अमेरिकी डॉक्टर की चेतावनी ने हाल ही में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जी हां, उनका कहना है कि खजूर के अंदर अक्सर फंगस या मोल्ड (फफूंदी) छिपी होती है, जो बाहर से नजर नहीं आती लेकिन सेहत पर गंभीर असर डाल सकती है (Infected Dates Side Effects)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    infected dates side effects

    क्यों लगती है खजूर में फफूंदी?

    खजूर में नेचुरली हाई शुगर और नमी होती है। यही दो चीजें फफूंदी को पनपने के लिए सबसे मुफीद माहौल देती हैं। डॉक्टर बताते हैं कि फफूंदी खासकर उन फूड आइटम्स में पनपती है जिनमें नमी और एसिड ज्यादा होता है। बता दें, जब खजूर के अंदर फफूंदी लगती है, तो वह गहरे धागों जैसी जड़ों के रूप में फैलती है, जिन्हें आमतौर पर आंख से देखा नहीं जा सकता।

    यह भी पढ़ें- सोने से पहले दूध में खजूर मिलाकर पीने से मिलेंगे 8 फायदे, सभी पूछने लगेंगे सेहत का राज

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Kunal Sood, MD (@doctorsoood)

    फफूंदी लगे खजूर खाने से क्या हो सकता है?

    कुछ फफूंदें तो नुकसान नहीं करतीं, लेकिन कई बार ये मायकोटॉक्सिन्स नामक जहरीले तत्व छोड़ती हैं, जो शरीर को गंभीर नुकसान (Health Risks of Eating Dates) पहुंचा सकते हैं।
    फफूंदी वाला खजूर खाने के बाद कुछ लोगों को डायरिया, उल्टी, पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    अगर आप एलर्जिक हैं या अस्थमा के मरीज हैं, तो फफूंदी आपकी सांस की दिक्कतों को और भी बढ़ा सकती है।

    एलर्जी के सामान्य लक्षण

    • नाक बहना या बंद होना
    • छींक आना, खांसी और गले में खराश
    • आंखों में जलन या खुजली
    • सिरदर्द
    • स्किन पर रैश
    • थकावट या हल्का बुखार

    कुछ मामलों में यह एलर्जी गंभीर रूप ले सकती है, जिससे फेफड़ों में इन्फेक्शन या एनाफिलेक्सिस जैसी जानलेवा स्थिति भी हो सकती है।

    क्या है खजूर खाने का सही तरीका?

    खजूर खाते समय सबसे जरूरी बात है कि उसे काटकर देखें। बीज निकालने के बाद उसके अंदर का हिस्सा ज़रूर जांचें – अगर रंग बदला हुआ लगे, फंगस जैसी धूल नजर आए या अजीब-सी गंध हो, तो तुरंत फेंक दें।

    यह भी पढ़ें- हर कोई पूछेगा आपकी अच्छी सेहत का राज, अगर रोजाना खजूर खाएंगे आप