Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coffee On Empty Stomach: कितनी सही है खाली पेट कॉफी पीने की आदत, जानें यहां

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:54 PM (IST)

    कई लोगों के लिए कॉफी दिन की शुरुआत करने और थकान मिटाने का एक बढ़िया तरीका है। अगर आपको भी इसे सुबह उठकर खाली पेट पीने (Coffee On Empty Stomach) की आदत है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बताएंगे कि क्या ये हैबिट सेहत के लिहाज से सही भी है या फिर नहीं। आइए जानें दिन की शुरुआत करने का सबसे बेहतर तरीका आखिर क्या है।

    Hero Image
    कॉफी पीकर करते हैं दिन की शुरुआत, तो पता कर लीजिए कितनी सही है आपकी यह आदत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Coffee On Empty Stomach: सुबह-सुबह कॉफी का एक कप लेना कई लोगों की दिनचर्या का हिस्सा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी सुबह की कॉफी आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है? कई लोग मानते हैं कि वर्कआउट से पहले ब्लैक कॉफी पीने से एनर्जी मिलती है और वजन कम करने में मदद मिलती है, लेकिन क्या यह सच में फायदेमंद है? आइए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताते हैं कि खाली पेट कॉफी पीना कितना सही है (Is It Healthy To Drink Coffee On Empty Stomach) और दिन की हेल्दी शुरुआत करने का सबसे बेहतर तरीका क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली पेट कॉफी पीने के नुकसान

    • एसिडिटी: कॉफी में नेचुरल रूप से एसिड होता है। खाली पेट कॉफी पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स और पेट में अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
    • डिहाइड्रेशन: कॉफी एक मूत्रवर्धक है, जिसका मतलब है कि यह शरीर से पानी को बाहर निकालता है। खाली पेट कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है, जिससे सिरदर्द, चक्कर आना और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Coffee Lovers के लिए खुशखबरी! रोजाना पीने से 2 साल तक बढ़ सकती है उम्र, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर

    • ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव: खाली पेट कॉफी पीने से ब्लड शुगर के स्तर में अचानक वृद्धि होती है, जिसके बाद तेजी से गिरावट आती है। इससे थकान, चिड़चिड़ापन और भूख बढ़ सकती है।
    • कॉर्टिसोल का स्तर: सुबह के समय शरीर में कॉर्टिसोल का स्तर नेचुरली हाई होता है। खाली पेट कॉफी पीने से कॉर्टिसोल का स्तर और बढ़ जाता है, जिससे तनाव और चिंता बढ़ सकती है।
    • नींद की समस्याएं: अगर आप रात को सोने से पहले कॉफी पीते हैं या सुबह खाली पेट कॉफी पीते हैं तो इससे नींद की समस्याएं हो सकती हैं।

    कॉफी पीने का सही समय

    कॉफी पीने का सबसे अच्छा समय नाश्ते के बाद है। नाश्ता करने से आपका पेट भरा रहेगा और कॉफी का एसिड आपके पेट को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

    • कितनी कॉफी पीनी चाहिए: दिन में 2-3 कप कॉफी पीना सेहत के लिए ठीक माना जाता है।
    • किस तरह की कॉफी पीनी चाहिए: ब्लैक कॉफी की तुलना में दूध वाली कॉफी पीना बेहतर होता है।
    • कब नहीं पीनी चाहिए: सोने से पहले कॉफी नहीं पीनी चाहिए।

    दिन की शुरुआत कैसे करें?

    • पानी पीएं: सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास पानी पीएं। इससे शरीर हाइड्रेट होगा और पाचन तंत्र भी ठीक रहेगा।
    • नाश्ता करें: नाश्ते में फलों, दही, अनाज या अंडे जैसी हेल्दी चीजें शामिल करें।
    • योग या व्यायाम करें: सुबह के समय योग या व्यायाम करने से आपका शरीर एक्टिव होगा और आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
    • ध्यान करें: ध्यान करने से आपका मन शांत होगा और तनाव कम होगा।

    यह भी पढ़ें- Black Coffee से करते हैं दिन की शुरुआत, तो आपको पता होने चाहिए इसके फायदे-नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।