आप भी कर रहे हैं Pet Parent बनने का प्लान, तो घर में नया मेहमान लाने से पहले जान लें ये बातें
अगर आप पेट पेरेंट बनने की सोच रहे हैं तो उसे घर लाने से पहले अपनी जीवनशैली और व्यक्तित्व पर विचार करना जरूरी है। सही पेट का चुनाव करने के लिए अपनी दिनचर्या और एनर्जी लेवल का आकलन करें। सुनिश्चित करें कि आपके घर में उसके लिए पर्याप्त जगह है और आप उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी पेट (Pet) पेरेंट बनने के लिए तैयार हैं, तो उसे घर लाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वह आपकी पर्सनालिटी और आपके लाइफस्टाइल में भी फिट होना चाहिए। किसी को देखकर या शौकिया तौर पर कोई ऐसा पेट ले आएं, जिसकी देखभाल आप नहीं कर पा रहे तो आपको अपने फैसले पर पछतावा भी हो सकता है। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आपको अपना नया मेहमान चुनने में मदद मिलेगी।
इस तरह चुनें अपने लिए सही पेट
- अपने रूटीन के हिसाब से: क्या आपका ज्यादातर समय घर के बाहर बीतता है या फिर आप घर में रहना पसंद करते हैं। कुछ पेट्स को ज्यादा ध्यान देने और रोजाना एक्सरसाइज कराने की जरूरत होती है, वहीं कई ऐसे पेट भी होते हैं, जिन्हें खुद में रहना पसंद होता है।
- क्या आप एनर्जी मैच कर पाएंगे: इस बारे में जरा ध्यान से सोचें कि क्या आप अपने पेट की एनर्जी के साथ अपनी एनर्जी मैच कर पाएंगे। आपका पेट ऐसा होना चाहिए, जो आपकी एनर्जी के साथ तालमेल बिठा पाए और आपको हर समय थकान या बोरियत महसूस न हो।
यह भी पढ़ें- विज्ञान का अनोखा चमत्कार! लौट आए 13 हजार साल पहले विलुप्त हुए Dire Wolves; पढ़ें क्या है इनकी खासियत
- लोगों से मिलना-जुलना पसंद हो: अगर आपको लोगों के बीच रहना या दोस्ती करना पसंद है, तो फिर आपका पेट भी फ्रेंडली चाहिए। वहीं, अगर आपको लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं या आप कम बात करते हैं, तो कम एक्टिव पेट भी आप ले सकते हैं।
- आपके घर में भी हो उसके लिए जगह: आपका घर ऐसा हो, जिसमें आपके नए मेहमान के लिए भी भरपूर जगह हो। उसे घुटन महसूस न हो और वो अपनी एक्टविटी भी अच्छी तरह कर पाए।
- जिम्मेदारी उठाने के लिए हों तैयार: जानवरों को देखकर भला किसे प्यार नहीं आता, लेकिन उन्हें पालना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपको अपना वक्त, एनर्जी और पैसे भी खर्च करने होते हैं। अपने नए मेहमान को घर लाने से पहले इन सभी बातों को जरूर ध्यान में रखें।
सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं
सही पेट के साथ होने से आपकी हेल्थ भी बेहतर होती है। आपका मूड सही रहता है, स्ट्रेस का स्तर कम हो जाता है। इसके साथ ही आपको इमोशनल सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी इंसानों को हमेशा जरूरत होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।