Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके बच्चे में भी तो नहीं पनप रहा कैंसर, समय रहते इन लक्षणों से करें पहचान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    कैंसर एक महामारी की तरह फैल रहा है जो बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पीडियाट्रिक कैंसर अवेयरनेस मंथ का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। डॉ. अक्षय तिवारी ने बच्चों में कैंसर के लक्षणों की पहचान के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि जल्दी पता लगने पर इसका इलाज संभव है।

    Hero Image
    बच्चों में कैंसर के शुरुआती लक्षण पेरेंट्स कैसे करें पहचान? (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर के मामले दुनियाभर में अपने पैर पसार रहे हैं। यह बीमारी एक महामारी की तरह फैलती जा रही है। दुनियाभर कई लोग इसकी चपेट में आते हैं और कई इसकी वजह से अपनी जान तक गवां देते हैं। सिर्फ युवा और बुजुर्ग ही नहीं, अब बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल सितंबर महीने में पीडियाट्रिक कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हमने मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत में मस्कुलोस्केलेटल ऑन्कोलॉजी और बाल चिकित्सा (पेड) ऑन्कोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अक्षय तिवारी से जाना कि कैसे पेरेंट्स समय रहते बच्चों में कैंसर के लक्षणों की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों में कैंसर के कुछ वॉर्निंग साइन्स-

    डॉक्टर ने बताया कि बच्चों में कैंसर के शुरुआती लक्षण, सभी आयु वर्गों की तरह, बहुत अस्पष्ट हो सकते हैं। हालांकि, शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी होने से इसके जल्दी निदान और इलाज में मदद मिल सकती है। ऐसे में यहां कुछ प्रमुख लक्षण दिए गए हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है:-

    सामान्य लक्षण

    • लगातार बुखार जो नियमित दवाओं से ठीक न हो
    • बिना किसी साफ कारण के चोट या ब्लीडिंग
    • थकान और कमजोरी
    • वजन कम होना और भूख न लगना

    खास लक्षण

    • बाहों/पैरों या शरीर के किसी अन्य हिस्से में सूजन या गांठ
    • हड्डियों या जोड़ों में दर्द (बाहों, पैरों या जोड़ों में लगातार दर्द)
    • गर्दन, बगल या कमर में बड़ी, सख्त या दर्द रहित गांठें
    • अचानक विजन लॉस,ब्लर विजन आदि
    • उल्टी के साथ बार-बार सिरदर्द

    किन बातों का रखें ध्यान

    • अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, खासकर अगर वे लगातार या गंभीर हों:
    • किसी बाल रोग विशेषज्ञ/डॉक्टर, या विशेष लक्षणों के मामले में, किसी ऑर्गन स्पेशियलिस्ट (जैसे कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, अंगों में दर्द या सूजन के लिए) से परामर्श लें।
    • लक्षणों को नजरअंदाज न करें, भले ही वे मामूली लगें।
    • पीडियाट्रिक से नियमित जांच करवाने से कैंसर का जल्द पता लगाने में मदद मिल सकती है।
    • अगर आपके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, तो अपने डॉक्टर से जांच के विकल्पों पर चर्चा करें।

    इसका भी रखें ख्याल

    बचपन में होने वाले कैंसर के इलाज में बीमारी का जल्दी पता लगाना बेहद जरूरी है। अगर आपको अपने बच्चे में कोई असामान्य लक्षण या संकेत दिखाई दें, तो डॉक्टर से सलाह लेने में संकोच न करें। हालांकि, ज्यादातर लक्षण अन्य बीमारियों के कारण हो सकते हैं, फिर भी सावधानी बरतना और किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।

    इन चेतावनी संकेतों के बारे में जागरूक होकर और सक्रिय कदम उठाकर, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि कैंसर का संदेह या निदान होने पर आपके बच्चे को बेस्ट देखभाल मिले। याद रखें, अगर कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।

    यह भी पढ़ें- उम्र, स्मोकिंग या लाइफस्‍टाइल, किन वजहों से बढ़ता है Blood Cancer का खतरा? इन जरूरी बातों पर दें ध्‍यान

    यह भी पढ़ें- सावधान! सिर्फ धूम्रपान करने वालों तक ही सीमित नहीं है Lung Cancer, लैंसेट की नई स्टडी में हुआ खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner