Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र, स्मोकिंग या लाइफस्‍टाइल, किन वजहों से बढ़ता है Blood Cancer का खतरा? इन जरूरी बातों पर दें ध्‍यान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    आजकल गलत खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण कई बीमार‍ियों का खतरा बढ़ गया है। कैंसर भी उन्‍हीं में से एक जानलेवा बीमारी है। ब्लड कैंसर की बात करें तो इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर में ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी देना है।

    Hero Image
    Blood Cancer के लक्षणों की करें पहचान (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण कई तरह की बीमार‍ियां बढ़ रहीं हैं। उन्‍हीं में से ब्‍लड कैंसर एक है। इसी बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के ल‍िए हर साल सितंबर का महीना ब्लड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इस महीने का मकसद लोगों को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे समय रहते खतरे को पहचाना जा सकेगा। ब्लड कैंसर उन बीमारियों में से है, जिसके बारे में अक्सर लोग बहुत कम जानते हैं। यही वजह है कि कई बार इसकी पहचान देर से हो पाती है। अगर लोग इसके जोखिम (risk factors) के बारे में जानकारी रखें तो समय रहते जांच और इलाज शुरू करना आसान हो जाता है। हालांकि ये बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और अपने हेल्‍थ को लेकर रोजाना चेकअप कराते रहें। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि ब्‍लड कैंसर क्‍या है और इसके र‍िस्‍क फैक्‍टर्स क्‍या हैं। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    ब्लड कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर के सबसे जरूरी हिस्से, ब्‍लड सेल्‍स पर हमला करती है। ये सेल्‍स हमें ताकत देती हैं, बीमारियों से बचाती हैं और चोट लगने पर खून को ज्यादा बहने नहीं देतीं। जब इन कोशिकाओं का डीएनए खराब हो जाता है, तो वो कैंसर वाली बन जाती हैं और अपना काम ठीक से नहीं कर पातीं।

    ब्लड कैंसर क्या है?

    जब आपके शरीर में ब्‍लड सेल्‍स ठीक से नहीं बन पातीं या काम नहीं कर पातीं, तो इसे ब्लड कैंसर कहते हैं। ये बीमारी ज्‍यादातर आपकी हड्डियों के अंदर के मुलायम हिस्से यानी क‍ि बोन मैरो से शुरू होती है। बोन मैरो में स्टेम सेल्स होती हैं। ये ऐसी खास सेल्‍ह हैं, जो आगे चलकर खून की तीन तरह की जरूरी सेल्‍स बनाती हैं-

    • रेड ब्‍लड सेल्‍स (Red Blood Cells): ये पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाती हैं।
    • व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स (White Blood Cells): ये आपके शरीर को बीमारियों से बचाती हैं।
    • प्लेटलेट्स (Platelets): ये खून का थक्का जमाने में मदद करती हैं, ताकि चोट लगने पर खून ज्‍यादा न बहे।

    आपको बता दें क‍ि ब्लड कैंसर होने पर, ये तीनों सेल्‍स सही तरीके से नहीं बन पातीं या उनका काम बिगड़ जाता है। किसी भी कैंसर की तरह ब्लड कैंसर भी एक गंभीर बीमारी है।

    क‍ितने तरह के होते हैं ब्लड कैंसर?

    • ल्यूकेमिया
    • लिम्फोमा
    • मायलोमा

    ब्लड कैंसर के र‍िस्‍‍क फैक्‍टर्स

    कुछ चीजें हैं जो ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं, जैसे-

    • उम्र- उम्र बढ़ने के साथ ब्‍लड कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
    • सेक्‍स- ये बीमारी पुरुषों में ज्‍यादा देखने काे म‍िलती है।
    • स्मोकिंग- धूम्रपान या सेकंड हैंड स्मोक करने से भी ब्‍लड कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
    • जहरीले केमिकल्स का असर- लंबे समय तक बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे केमिकल्स के संपर्क में रहना।
    • पहले का कैंसर इलाज- अगर पहले रेडिएशन या कीमोथैरेपी हुई है, तो भी इस बीमारी के चांसेज होते हैं।
    • परिवार का इतिहास- कुछ ब्लड कैंसर परिवार में चल सकते हैं, हालांकि ज्‍यादातर मरीजों के परिवार में ऐसा इतिहास नहीं होता।
    • कुछ बीमारियां- लंबे समय तक चलने वाले इंफ्लेमेशन (सूजन), कुछ जेनेटिक डिसऑर्डर और ऑटोइम्यून डिजीज भी रिस्क बढ़ाते हैं।

    खतरा कैसे कम करें?

    ब्लड कैंसर को पूरी तरह रोकना संभव नहीं है। ये बीमारी एक हेल्दी इंसान को भी हो सकती है। लेकिन आप कुछ रिस्क फैक्टर्स से बच सकते हैं, जैसे स्मोकिंग छोड़ना, खानपान पर ध्‍यान देना।

    ब्लड कैंसर के लक्षण

    • थकान महसूस होना
    • सांस फूलना
    • लिम्फ नोड्स में सूजन
    • बार-बार इंफेक्शन होना
    • हड्डियों में दर्द
    • रात में ज्यादा पसीना आना
    • जोड़ों में दर्द
    • लगातार बुखार रहना
    • अचानक वजन कम होना

    ब्लड कैंसर क्यों होता है?

    • ब्लड कैंसर तब शुरू होता है जब खून की कोशिकाओं का डीएनए बदल जाता है (mutation)।
    • डीएनए कोशिकाओं को बताता है कि कब बढ़ना है, कब बंटना है और कब मरना है।
    • जब डीएनए गलत आदेश देता है, तो सेल्‍स अजीब ढंग से बढ़ने लगती हैं।
    • ये खराब सेल्‍स जरूरत से ज्यादा बनती हैं और सामान्य सेल्‍स की ग्रोथ को रोक देती हैं।
    • धीरे-धीरे बोन मैरो में हेल्‍दी सेल्‍स कम हो जाते हैं। इससे शरीर को सही तररीके से काम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ब्‍लड सेल्‍स नहीं मिल पातीं।

    यह भी पढ़ें- पुरुषों में दोगुना होता है Stomach Cancer का खतरा, इन लक्षणों से करें समय रहते पहचान

    यह भी पढ़ें- आसानी से कर सकते हैं स्किन कैंसर की पहचान, बस इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज

    Source- 

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/22883-blood-cancer

    comedy show banner
    comedy show banner