Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे इन 7 लक्षणों से कर सकते हैं Heart Blockage की पहचान, नहीं तो हो जाएगा दिल का हाल बेहाल

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:54 AM (IST)

    हार्ट ब्लॉकेज एक गंभीर हार्ट डिजीज है जिसका वक्त पर पता न लगे तो जान तक जा सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसका वक्त रहते पता लगा लिया जाए। हार्ट ब्लॉकेज होने पर शरीर में कुछ लक्षण (Heart Blockage Symptoms) दिखाई देते हैं जिनकी मदद से इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं लक्षणों के बारे में बात करने वाले हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    Heart Blockage की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Heart Blockage Symptoms: हार्ट ब्लॉकेज, जिसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज भी कहते हैं, एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें आर्टरीज में प्लेग जम जाती है। यह आर्टरीज को संकरा कर देती है और ब्लड फ्लो को बाधित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट ब्लॉकेज के कारण दिल तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व ठीक से नहीं पहुंच पाते हैं। इससे दिल को नुकसान पहुंच सकता है। समय रहते पहचान और इलाज न मिलने पर यह हार्ट अटैक या अन्य गंभीर कॉम्प्लीकेशन्स पैदा कर सकता है। इसलिए इसके लक्षणों (Signs of Heart Blockage) के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। आइए डॉ.  बिमल छाजेर (फॉर्मर कंसलटेंट - एम्स और डायरेक्टर साओल हार्ट सेंटर नई दिल्ली) से जानते हैं हार्ट ब्लॉकेज के कुछ लक्षणों के बारे में।

    हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण कैसे होते हैं?

    हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण व्यक्ति से व्यक्ति में अलग हो सकते हैं और कुछ मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। हालांकि, इसके कुछ सामान्य लक्षण ऐसे हो सकते हैं-

    • छाती में दर्द- यह दर्द दबाव, जलन या शार्प हो सकता है। यह फिजिकल एक्टिविटी, तनाव या खाना खाने के बाद ज्यादा गंभीर हो सकता है।
    • सांस फूलना- हल्की फिजिकल एक्टिविटी करने पर भी सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना महसूस हो सकता है।
    • थकान- आराम करने के बाद भी लगातार थकान महसूस होना
    • चक्कर आना- खड़े होने पर या अचानक मूव करने पर चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना।
    • पैरों में दर्द- पैरों में दर्द होना, खासकर चलते समय।
    • पसीना आना- बिना किसी कारण के ज्यादा पसीना आना।
    • अपच- बार-बार अपच या सीने में जलन महसूस होना।

    यह भी पढ़ें: अटेंशन लेडीज! महिलाओं में पुरुषों से अलग होते हैं Heart Attack के लक्षण, गलती से भी न करें इग्नोर

    हार्ट ब्लॉकेज के कारण क्या हैं? (Symptoms of Heart Blockage)

    हार्ट ब्लॉकेज के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-

    • हाई ब्लड प्रेशर- हाई ब्लड प्रेशर आर्टरीज को नुकसान पहुंचा सकता है और आर्टरी ब्लॉकेज का रिस्क बढ़ जाता है।
    • हाई कोलेस्ट्रॉल- हाई कोलेस्ट्रॉल आर्टरीज में प्लेग जमा होने का अहम कारण है।
    • स्मोकिंग- स्मोकिंग आर्टरीज को संकरा कर देता है और प्लेग के निर्माण को बढ़ावा देता है।
    • डायबिटीज- डायबिटीज ब्लड में शुगर के लेवल को बढ़ा देता है, जो आर्टरीज को डैमेज कर सकता है।
    • परिवारिक इतिहास- अगर आपके परिवार में किसी को दिल की बीमारी है, तो आपको भी इसका खतरा ज्यादा होता है।
    • मोटापा- मोटापा हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसे अन्य रिस्क फैक्टर से जुड़ा हुआ है।

    हार्ट ब्लॉकेज से बचने के लिए क्या करें? (Prevent Heart Blockage)

    इससे बचाव के लिए लाइफस्टाइल और डाइट में सुधार करना जरूरी है।

    • लाइफस्टाइल में बदलाव- हेल्दी डाइट लेना, नियमित एक्सरसाइज करना, स्मोकिंग न करना और हेल्दी वजन बनाए रखना हार्ट ब्लॉकेज को रोकने (Cardiac Health Care Tips) और मैनेज करने में मदद कर सकता है।
    • दवाएं- डॉक्टर ब्लड प्रेशर कम करने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और खून के थक्के बनने को रोकने के लिए दवाएं लिख सकते हैं।
    • सर्जरी- गंभीर मामलों में, डॉक्टर ब्लॉक हुई आर्टरीज को खोलने या बाईपास सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दी में दिल को ठंडा पड़ने से बचाएंगे 5 टिप्स, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा होगा कम