हल्के में न लें Constipation की समस्या, कैंसर का कारण भी बन सकता है आपका कब्ज
कब्ज एक आम समस्या है जिससे इन दिनों कई लोग परेशान हैं। यह पाचन से जुड़ी एक ऐसी समस्या है जिसे लोग अक्सर सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं। हालांकि हर बार कब्ज आम नहीं होता कई बार यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं कैंसर और कब्ज के लिए बीच कनेक्शन।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बदलती लाइफस्टाइल और अन्य कई वजहों से सेहत काफी प्रभावित होने लगी है। खासकर इन दिनों पाचन संबंधी समस्याएं काफी ज्यादा आम हो चुकी है, जिसकी वजह से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। कब्ज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल हर दूसरा व्यक्ति पीड़ित है। सर्दियों में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है और इसे आम मानकर ज्यादातर लोग अनदेखा कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब्ज कैंसर का कारण भी हो सकता है।
दरअसल, कुछ स्थितियों में, पुराना कब्ज उन घातक बीमारियों का संकेत या लक्षण हो सकता है। कब्ज के कारण होने वाले कुछ कैंसर में, कोलन कैंसर, रेक्टल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और ब्रेन ट्यूमर शामिल हैं। कब्ज को हल्के में न लेते हुए सही समय पर किसी गंभीर बीमारी का पता लगाना और सही इलाज करना बहुत ज्यादा जरूरी है। आइए मैक्स नानावटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुंबई में ऑन्कोलॉजी, एसीआरओ के कंसल्टेंट डॉ. विविधा दुबे से जानते हैं कैसे कब्ज बन सकता है कैंसर का कारण-
यह भी पढ़ें- भरपूर धूप होने के बाद भी क्यों भारतीयों में हो रही Vitamin-D की कमी, हैरान कर देगी वजह
कब्ज और कैंसर का कनेक्शन
कब्ज अपने आप में कैंसर का कारण नहीं बनता है, लेकिन यह कुछ प्रकार के कैंसर सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का वॉर्निंग साइन हो सकता है। आमतौर पर कब्ज खानपान, तनाव या डिहाइड्रेशन जैसे लाइफस्टाइल फैक्टर के कारण होता है, कैंसर के कुछ प्रकार पाचन तंत्र को सीधा प्रभावित करते हैं, जबकि अन्य आस-पास के अंगों को प्रभावित करके कब्ज की वजह बनते हैं। कई बार पुराना या अस्पष्ट कब्ज कोलोरेक्टल या ओवेरियन कैंसर जैसी ज्यादा गंभीर बीमारी का संकेत दे सकता है।
इन लक्षणों को न करें अनदेखा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक अध्ययन के मुताबिक कब्ज से पीड़ित लोगों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) ट्यूमर, विशेष रूप से कोलन और पैक्रियाज के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में कुछ लक्षणों पर नजर बनाए बेहद जरूरी होता है। कब्ज के साथ मल में खून आना, बिना कारण वजन कम होना या पेट में परेशानी जैसे अन्य लक्षण नजर आने पर इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कैसे करें कब्ज से कैंसर का निदान
आपका कब्ज सामान्य है या कैंसर है, इसकी पहचान करने के लिए शुरुआती जांच जरूरत है। अगर आपको लंबे समय से कब्ज की समस्या है और आपको इसकी साफ वजह पता नहीं है, तो आपको तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए। अगर यह कैंसर हुआ, तो समय रहते पता चलने पर इलाज में काफी मदद मिल सकती है। अगर कब्ज 3 दिनों से ज्यादा समय तक बना रहे या समय के साथ बिगड़ जाए तो डॉक्टर से मिलें। खासकर अगर आपकी कोलोरेक्टल, ओवेरियन या पैनक्रियाज कैंसर की फैमिली हिस्ट्री है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें। डॉक्टर कोलोनोस्कोपी, इमेजिंग टेस्ट या ब्लड टेस्ट के जरिए इन गंभीर बीमारी का निदान कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।