Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या किसी एलर्जी के कारण भी आ सकता है Heart Attack? आइए जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

    कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। कहा जा रहा है कि एक मधुमक्खी निगलने की वजह से ऐसा हुआ था। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि क्या मधुमक्खी या किसी तरह की एलर्जी के कारण हार्ट अटैक (Can Allergies Cause Heart attack) आ सकता है?

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    Heart Attack और Allergic Reaction में समझें कनेक्शन (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आमतौर पर हार्ट अटैक को कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, स्मोकिंग या तनाव (Heart Attack Causes) से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की मौत ने एक नया सवाल सभी के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। क्या मधुमक्खी के काटने की वजह से दिल का दौरा पड़ सकता है (Can Allergies Cause Heart attack)? इस बारे में जानने के लिए हमने डॉ. आशीष कुमार (सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी, अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद) से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर ने बताया कि यह एक बहुत ही रेयर कंडिशन है, लेकिन ऐसा हो सकता है (Allergic Reaction Heart attack Risk)। इसे ‘कोउनिस सिंड्रोम’ (Kounis Syndrome) कहा जाता है। इसमें किसी एलर्जी की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है। दरअसल, एलर्जिक रिएक्शन के कारण आर्टरीज में ऐंठन या ब्लॉकेज हो सकती है, जिसके कारण हार्ट अटैक आ सकता है।

    कोउनिस सिंड्रोम क्या है?

    कोउनिस सिंड्रोम एक ऐसी कंडिशन है, जिसमें एलर्जी या हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन के कारण एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम (ACS) होता है। इसके कारण एंजाइना (सीने में दर्द), हार्ट अटैक (मायोकार्डियल इंफार्क्शन) और कोरोनरी आर्टरी में ऐंठन (वैसोस्पाज्म) हो सकता है। यह समस्या तब होती है जब शरीर में किसी एलर्जिक रिएक्शन के दौरान हिस्टामाइन, ल्यूकोट्रिएन्स और अन्य केमिकल्स रिलीज होते हैं, जो दिल की आर्टरीज को प्रभावित करते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्‍या छोटी सी मधुमक्खी भी बन सकती है Heart Attack का कारण? जानें डंक मारने पर क्‍या होता है असर

    मधुमक्खी के काटने या एलर्जी से हार्ट अटैक कैसे होता है?

    मधुमक्खी के डंक या किसी दूसरे एलर्जन (जैसे- कुछ दवाएं, फूड्स, लेटेक्स) के कॉन्टेक्ट में आने पर शरीर में तेज एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।

    • कोरोनरी वैसोस्पाज्म (धमनियों का सिकुड़ना)- एलर्जी के कारण निकलने वाले केमिकल्स दिल की धमनियों को संकरा कर देते हैं, जिससे ब्लड फ्लो कम हो जाता है।
    • प्लाक रप्चर (धमनियों में मौजूद प्लाक का फटना)- अगर पहले से ही आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल जमा हो, तो एलर्जिक रिएक्शन से प्लाक अस्थिर होकर फट सकता है, जिससे ब्लड क्लॉट बनता है और हार्ट अटैक आ सकता है।
    • स्टेंट थ्रॉम्बोसिस (स्टेंट में ब्लड क्लॉट)- जिन मरीजों की आर्टरीज में स्टंट लगा हो, उनमें एलर्जी के कारण स्टंट के अंदर ब्लड क्लॉट जम सकता है।

    कोउनिस सिंड्रोम के लक्षण कैसे होते हैं?

    कोउनिस सिंड्रोम में एलर्जी और हार्ट से जुड़े लक्षण एक साथ दिखाई दे सकते हैं, जैसे-

    • सीने में तेज दर्द या भारीपन
    • सांस लेने में तकलीफ
    • त्वचा पर रैशेज, खुजली या सूजन
    • ब्लड प्रेशर गिरना या चक्कर आना
    • ECG पर ST एलिवेशन (हार्ट अटैक जैसी रिपोर्ट)
    • ट्रोपोनिन लेवल बढ़ना (हार्ट मसल्स में डैमेज का संकेत)

    इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी 

    • तुरंत इलाज जरूरी- अगर किसी को मधुमक्खी काटने या एलर्जी के बाद सीने में दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
    • एलर्जी टेस्टिंग- रिकवरी के बाद एलर्जी टेस्टिंग करवाना जरूरी है, जिससे यह पता लग जाए कि किस चीज से आपको एलर्जी है और भविष्य में उससे बचा जा सके।
    • एपिपेन साथ रखें- जिन लोगों को गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की समस्या है, उन्हें अपने साथ एपिपेन इंजेक्शन रखना चाहिए।

    हालांकि कोउनिस सिंड्रोम काफी रेयर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता है। अगर किसी को मधुमक्खी काटने, दवा या खाने-पीने की चीजों से एलर्जी है और साथ में सीने में दर्द हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के समय कीमती होता है हर मिनट, डॉक्टर ने बताया 'गोल्डन आवर' कैसे बचा सकता है जान