Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना बस 5 मिनट वज्रासन करने से शरीर को मिलेंगे 9 फायदे, आज से ही कर दें शुरू

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 08:22 AM (IST)

    योग एक प्राचीन तकनीक है जो हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें कई तरह के आसन होते हैं जिन्हें करने से हमें अलग-अलग फायदे (Vajrasana Benefits) मिलते हैं। ऐसा ही एक आसन है वज्रासन। वज्रासन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइए जानें रोज वज्रासन करने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    रोजाना वज्रासन करने से सेहत में दिखेगा कमाल का बदलाव (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Vajrasana Benefits: वज्रासन, योग के सबसे आसान और असरदार आसनों में से एक है। यह आसन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि मानसिक शांति और ध्यान केंद्रित करने में भी मदद करता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि रोजाना वज्रासन करने से हमें क्या-क्या फायदे (Benefits of Vajrasana) मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वज्रासन क्या है?

    वज्रासन आसन को घुटनों के बल बैठकर किया जाता है और एड़ीएं नितंबों को छूती हैं। यह आसन शरीर को मजबूत बनाने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए जाना जाता है।

    वज्रासन करने के फायदे

    • पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है- वज्रासन पेट के अंगों पर दबाव डालता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है। यह कब्ज, अपच और गैस जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है।
    • डायबिटीज को नियंत्रित करता है- नियमित रूप से वज्रासन करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। यह टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए खासतौर से लाभदायक है।
    • वजन घटाने में मदद करता है- वज्रासन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखकर वजन घटाने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: बीपी कंट्रोल करने से लेकर वेट लॉस तक, सर्दियों में सूर्य नमस्कार करने के हैं अनेक फायदे

    • दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है- वज्रासन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
    • तनाव कम करता है- यह आसन स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में मदद करता है और मन को शांत करता है।
    • दिमाग को शांत करता है- वज्रासन दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे फोकस और याददाश्त में सुधार होता है।
    • पीठ के निचले हिस्से के दर्द को कम करता है- यह आसन पीठ के निचले हिस्से के दर्द को कम करने में मदद करता है।
    • यूरिनरी सिस्टम को स्वस्थ रखता है- वज्रासन यूरिनरी सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद करता है और इससे संबंधी समस्याओं को कम करता है।
    • मासपेशियों को मजबूत बनाता है- यह आसन पैरों, घुटनों और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।

    वज्रासन कैसे करें?

    • एक योग मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं।
    • दोनों घुटनों को एक साथ लाएं और एड़ियों को नितंबों के पास रखें।
    • अपने शरीर को सीधा रखें और अपनी पीठ को सीधी रखें।
    • अपनी हथेलियों को घुटनों पर रखें।
    • आंखें बंद करके धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें।
    • आप इस आसन को 5-10 मिनट तक कर सकते हैं।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • यदि आपको घुटने, पीठ या कूल्हे में कोई समस्या है, तो वज्रासन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    • प्रेग्नेंट महिलाओं को वज्रासन करने से बचना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: रोज 10 मिनट करें ये 5 योगासन, दूर हो जाएंगी तनाव और एंग्जायटी जैसी परेशानियां

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।