Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Jariwala की मौत के बाद चर्चा में है Botox, जानें इस ट्रीटमेंट के फायदे-नुकसान और र‍िस्‍क

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। करीना कपूर का बोटॉक्स को लेकर पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वे नेचुरल थेरेपी को बेहतर बताती हैं। बोटॉक्स एक इंजेक्शन है जो झुर्रियां कम करता है और माइग्रेन में राहत देता है पर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं।

    Hero Image
    क्‍या होता है Botox Treatment (Image Credit- Freepik and Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। 'कांटा लगा' एक्‍ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन ने सभी को झकझोर कर रख द‍िया है। चर्चा है क‍ि उनकी मौत Cardiac Arrest के कारण हुई थी। अचानक उनका बीपी लो हुआ, उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गयाा, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृ‍त घोष‍ित कर द‍िया। बताया जा रहा है क‍ि एक्ट्रेस एंटी एजिंग की गोलियां भी लेती थीं। शेफाली की मौत ने एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट से जुड़े हेल्‍थ र‍िस्क पर सवाल खड़े कर द‍िए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सोशल मीड‍िया पर एक्‍ट्रेस करीना कपूर का कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है क‍ि शेफाली भी एंटी एज‍िंग ट्रीटमेंट लेती थीं। ऐसे में बोटॉक्स और सर्जरी को लेकर करीना कपूर खान भी कई इंटरव्यू में अपनी राय दे चुकी हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान करीना ने कहा था क‍ि मैं तो बोटॉक्स (BOTOX Treatment) के बिल्कुल खिलाफ हूं।

    करीना का कहना था क‍ि अगर आप खूबसूरत द‍िखना चाहती हैं ताे नेचुरल थेरेपी ही बेस्‍ट तरीका होता है। मैं खुद ऐसे ही करती हूं। मैं हॉलीडेज पर जाती हूं, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताती हूं। ये इंजेक्‍शन लगवाने और सर्जरी करने से ज्यादा बेहतर होता है। ऐसे में आपके मन में भी Botox Treatment के बारे में जानने की इच्‍छा जाग रही होगी। आज का हमारा लेख भी इसी टॉप‍िक पर है। हम आपको Botox के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    क्‍या होता है बोटॉक्‍स?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताब‍िक, Botox एक तरह का इंजेक्शन है। इसे बोटुलिनम टॉक्सिन नाम की दवा से बनाया जाता है। ये एक ऐसा टॉक्सिन है जो नसों पर असर डालता है। साथ ही ये मसल्‍स को भी लचीला बनाने का काम करता है। इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक सर्जरी और मेडिकल दोनों में क‍िया जाता है। इससे झुर्रियां कम होती हैं। साथ ही माइग्रेन जैसे सिरदर्द से भी ये राहत द‍िलाने में कारगर हाेता है। इसका असर कुछ ही महीनों तक रहता है। इसके बाद फिर धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

    किन हिस्सों में लगाया जाता है Botox?

    खूबसूरत द‍िखने के ल‍िए इसका इस्‍तेमाल करना होता है। बोटॉक्स से चेहरे की झुर्रियां और महीन रेखाएं हटाने में मदद मिलती है। ये इन जगहों पर असरदार होता है-

    • भौंहों के बीच
    • माथे पर
    • नाक के पास
    • आंखों के किनारे
    • होंठ
    • ठुड्डी
    • जॉ लाइन
    • गर्दन

    क‍िन समस्याओं में काम आता है बोटॉक्स?

    • भेंगी आंख ज‍िसे strabismus भी कहते हैं।
    • मसल्‍स की जकड़न
    • ज्यादा पसीना आना
    • पलकों का बार-बार फड़कना
    • माइग्रेन
    • बार-बार पेशाब आना
    • बच्चों के हाथ की मांसपेशियों की जकड़न
    • आंखों के मसल्‍स में कंपन्‍न
    • गर्दन में ऐंठन

    यह भी पढ़ें: Shefali Zariwala Death के बीच वायरल हुआ करीना का BOTOX को लेकर पुराना बयान, बोली- अच्छा महसूस करने के लिए....

    क‍िस दर्द में राहत मिलती है?

    • पीठ दर्द
    • गर्दन दर्द
    • जबड़े का दर्द
    • नसों का दर्द
    • साइटिका दर्द
    • पैरों में झनझनाहट (neuropathy)
    • पेट या पेल्विक दर्द
    • जोड़ और हड्डियों का दर्द (arthritis)
    • जबड़े की मांसपेशियों से जुड़ा दर्द

    क्या हैं साइड इफेक्ट?

    • सूजन, दर्द या लालपन
    • सिर दर्द
    • गर्दन में दर्द
    • हल्का बुखार या फ्लू जैसा लगना
    • पेट गड़बड़ होना
    • आंखों में जलन या रेडनेस
    • पलकों का गिरना

    क‍िन्‍हें नहीं लेना चाह‍िए बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट?

    • गर्भवती मह‍िलाओं को ये ट्रीटमेंट नहीं लेने की सलाह दी जाती है।
    • ब्रेस्‍ट फीड‍िंग करान वाली मह‍िलाएं भी इससे बचें।
    • मांसपेशियों की कमजोरी या कोई न्यूरो मस्कुलर बीमारी होने पर।
    • जिनके चेहरे की मसल्‍स बहुत कमजोर हों।

    यह भी पढ़ें: आख‍िर कितना खतरनाक है Cardiac Arrest, ज‍िसके कारण Shefali Jariwala की हुई मौत? जानें बचाव के तरीके

    Source- क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक

    • https://my.clevelandclinic.org/health/treatments/8312-botulinum-toxin-injections