Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना किसी दवा के नेचुरली Vitamin-B12 बढ़ाएगी ये पीली दाल! आज से ही कर दें खाना शुरू

    विटामिन-बी12 की कमी के कारण शरीर में खून की कमी कमजोरी थकान हाथ-पैरों में झनझनाहट आदि जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए Vitamin-B12 Deficiency से बचना बहुत जरूरी है। इस विटामिन की कमी दूर करने में मूंग की दाल (Natural Vitamin-B12) काफी मददगार साबित हो सकती है। आइए जानें कैसे मूंग की दाल से विटामिन-बी12 की कमी दूर कर सकती है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 19 Mar 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    Vitamin-B12 को पूरा करने में मदद करेगी मूंग दाल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विटामिन-बी12 शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो रेड ब्लड सेल्स बनाने, नर्वस सिस्टम के सही फंक्शन और डीएनए सिंथेसिस में अहम भूमिका निभाता है। इसकी कमी (Vitamin-B12 deficiency) से एनीमिया, थकान, कमजोरी, याददाश्त कमजोर होना और नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं (Vitamin-B12 Deficiency Signs) भी हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-बी12 का सबसे अच्छा सोर्स (Natural-B12 Sources) एनिमल प्रोडक्ट्स, जैसे- मांस, मछली, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स हैं। इसलिए शाकाहारी लोगों में इसकी कमी होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में, मूंग दाल (Yellow Lentils) विटामिन बी12 की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है। आइए जानें कैसे। 

    विटामिन-बी12 के लिए मूंग दाल (Moong Dal For Vitamin-B12)

    मूंग दाल बेहद पौष्टिक होती है और इसे पचाना भी आसान होता है। यह प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फोलेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मूंग दाल में विटामिन-बी12 के अब्जॉर्प्शन और इस्तेमाल को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। मूंग दाल में मौजूद फोलेट (विटामिन-बी9) रेड ब्लड सेल्स बनाने में मददगार होता है, जो विटामिन बी12 की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vitamin-B12 की कमी होने पर दिखते हैं 6 लक्षण, इग्नोर करने की गलती दे सकती है कई परेशानियों को न्योता

    विटामिन बी12 की कमी कैसे दूर करती है मूंग दाल?

    • पाचन तंत्र को मजबूत बनाना- मूंग दाल पाचन तंत्र के लिए हल्की और आसानी से पचने वाली होती है। एक स्वस्थ पाचन तंत्र विटामिन-बी12 के अब्जॉर्प्शन के लिए जरूरी है, क्योंकि यह विटामिन आंतों में अब्जॉर्ब होता है। मूंग दाल को नियमित रूप से खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है, जिससे विटामिन बी12 का अब्जॉर्प्शन बेहतर होता है और उसकी कमी होने का खतरा टलता है।
    • फोलेट का सोर्स- मूंग दाल फोलेट का एक अच्छा सोर्स है। फोलेट और विटामिन-बी12 दोनों ही रेड ब्लड सेल्स बनाने के लिए जरूरी हैं। फोलेट की भरपूर मात्रा विटामिन-बी12 की कमी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है।
    • प्रोटीन से भरपूर- मूंग दाल प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स है, जो सेल्स की मरम्मत और विकास के लिए जरूरी है। भरपूर मात्रा में प्रोटीन खाने से शरीर को स्वस्थ रखने और विटामिन-बी12 की कमी के प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है।
    • आयरन से भरपूर- मूंग दाल में आयरन की मात्रा भी अच्छी होती है। इससे एनीमिया के लक्षण को कम करने में मदद मिल सकती है। मूंग दाल खाने से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है, जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है और थकान कम होती है।

    मूंग दाल को डाइट में कैसे शामिल करें?

    • मूंग दाल की खिचड़ी या सूप बनाकर खा सकते हैं।
    • मूंग दाल का इस्तेमाल दाल-चावल, पराठे या हलवे के रूप में करें।
    • मूंग दाल के आटे से चीला या डोसा बनाएं।

    यह भी पढ़ें: Vitamin-B12 का बेहतरीन सोर्स हैं ये शाकाहारी फूड्स, बेजान शरीर में भर देंगे फौलाद जैसी ताकत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।