Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bloating Remedies: सर्दियों में अगर आपको भी होती है ब्लोटिंग की समस्या, तो ये नुस्खें करेंगे इसका समाधान

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:19 AM (IST)

    सर्दी के मौसम में अक्सर अधिक खाना खाने और कम फिजिकल एक्टिविटी की वजह से कई बार ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है। इस कारण से काफी दिक्कत का सामना करना पड ...और पढ़ें

    ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे ये फूड आइटम्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bloating Remedies: सर्दियों का मौसम पाचन तंत्र के लिए काफी नुकसानदेह होता है। हम काफी कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं और ज्यादा खाना खाते हैं, जो हमारे डाइजस्टिव सिस्टम पर काफी जोर डालता है। उस पर भी काफी तेल और बटर वाला खाना खाते हैं, जैसे पराठे, पकोड़े, गाजर का हल्वा आदि। इतना हेवी खाना खाने के बाद लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से हमारे पाचन तंत्र पर काफी जोर पड़ता है। इस वजह से अक्सर ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है, जिस वजह से काफी अनकंफर्टेबल महसूस होता है। हालांकि, कुछ नुस्खों की मदद से ब्लोटिंग की समस्या से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं, कैसे ब्लोटिंग की समस्या से राहत पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंफ

    सौंफ का इस्तेमाल अक्सर हम माउथ फ्रेशनर की तरह करते हैं, लेकिन यह पाचन के लिए भी उतना ही लाभदायक होता है। दरअसल, यह एसिडिटी को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही, ये इंटेस्टाइन की मांसपेशियों को भी रिलैक्स होने में मदद करते हैं, जिस वजह से ब्लोटिंग से राहत मिलती है। इसे पानी में उबाल कर पीने से काफी राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: तनाव की वजह से घट सकती है आपकी प्रोडक्टिविटी, इन तरीकों से करें इसे मैनेज

    अजवाइन

    अजवाइन को कई डिशेज में भी डाला जाता है। स्वाद के अलावा इसकी वजह होती है, इसकी पाचन क्रिया को सुचारु बनाने की क्षमता। अजवाइन गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसे गर्म पानी के साथ ऐसे ही चबा कर खा सकते हैं या फिर पानी में उबाल कर पीया भी जा सकता है। दोनों ही तरीकों से, यह पाचन क्रिया के लिए लाभदायक होता है।

    केमोमाइल टी

    कैमोमाइल टी बेहत नींद के लिए पीया जाता है, लेकिन यह पाचन के लिए भी काफी लाभदायक होता है। इसे पीने से पेट दर्द और ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

    पुदीना

    पुदीना पाचन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह पेट का मांसपेशियों को रिलैक्स होने में मदद करता है, जिससे पेट दर्द, गैस और ब्लोटिंग की समस्या से निजात मिलता है।

    जीरा

    जीरा सिर्फ खाने में तड़का लगाने के नहीं बल्कि पाचन को सुधारने में भी काम आता है। यह बाइल बनाने में मदद करता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है। इसे पानी में उबाल कर पीना ब्लोटिंग से राहत दिलाने में काफी मददगार हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: थायरॉइड से करना है बचाव, तो लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

    Picture Courtesy: Freepik