Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Snake Venom: क्या है सांप के जहर का नशा जिसकी सप्लाई के आरोप में फंसे एल्शिव यादव, जानें इसके बारे में सबकुछ

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:40 PM (IST)

    Snake Venom बिग बॉस ओटीटी के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ हाल ही में नोएडा में आयोजित हो रही एक रेव पार्टी में नशे के लिए सांपों की सप्लाई के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सांप के जहर से किए जाने वाले नशे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

    Hero Image
    जानें क्या है सांप के जहर का नशा

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Snake Venom: शुक्रवार की सुबह से ही बिग बॉस ओटीटी के विजेता रहे एल्विश यादव (Elvish Yadav) लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल, यूपी पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही एल्विश लगातार खबरों में बने हुए हैं। हालांकि, पूरे मामले में यूट्यूबर ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अब सांप के जहर से किए जाने वाले नशे को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। आइए, जानते हैं क्या है सांप के जहर का नशा और क्यों नशे के लिए पार्टी आदि में इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है।

    क्यों बढ़ रहा सांप के नशे का चलन?

    इन दिनों नशे के लिए रेव पार्टी में कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। मॉर्फिन और कोकीन आदि तो लंबे समय से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय से लोगों के बीच सांप के जहर का नशा करने का चलन तेजी से बढ़ गया है। 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ' के एक अध्ययन के मुताबिक इन दिनों लोग सांप, बिच्छू जैसे रेप्टाइल्स के जहर का इस्तेमाल मनोरंजक उद्देश्यों और अन्य नशीले पदार्थों के विकल्प के रूप में किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- किडनी डिजीज का संकेत हो सकते हैं रात में नजर आने वाले ये लक्षण, भारी पड़ सकती हैं इनकी अनदेखी

    कैसे होता है सांप का नशा?

    वहीं, इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह सामने आया कि स्पाइनी-टेल्ड छिपकलियों के जले हुए शवों, जहरीले शहद, स्पेनिश मक्खियों और कैंथराइड्स का इस्तेमाल रेव पार्टियों में डोपिंग के मकसक के लिए भी किया जाता है। जर्नल में यह भी बताया गया कि ज्यादातर लोग लंबे समय तक नशे में रहने के लिए रेव पार्टी में सांप के जहर का नशा करते हैं। इतना ही नहीं इस अध्ययन में इस नशे को करे का तरीका भी बताया गया है।

    'इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी' के रिसर्च पेपर में यह बताया गया कि सांप के जहर का नशा करने के लिए लोग आमतौर पर सांप को अपने होंठ के पास रखकर खुद को कटवाते हैं। इसके अलावा इसका नशा करने के लिए लोग खुद को होंठ, जीभ या कान के लोब पर भी सांप से डसवाते हैं।

    नशा करने के लिए इस्तेमाल होते हैं ये सांप

    दुनियाभर में सांप की कई सारी प्रजातियां पाई जाती हैं। हालांकि, नशा करने के लिए इनकी कुछ खास प्रजातियों का इस्तेमाल किया जाता है-

    सांप के जहर का मानव शरीर पर प्रभाव

    इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह सामने आया कि जो लोग सांप के जहर का नशा करते हैं, वह पहले से ही विभिन्न साइकोट्रॉपिक पदार्थों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ज्यादातर किशोर हर समय नशे में रहने के लिए सांप के जहर का नशा पसंद करते हैं।

    जब जहर व्यक्ति के खून के साथ मिश्रित होता है, तो यह सेरोटोनिन, ब्रैडीकाइनिन, पेप्टाइड्स और प्रोस्टाग्लैंडिंस छोड़ता है, जिसका सीडेटिव प्रभाव होता है। हालांकि, मानव शरीर और मस्तिष्क पर सांप के जहर का कोई न्यूरोटॉक्सिक प्रभाव नहीं होने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

    सांप काटने के बाद के लक्षण

    सांप के काटने के बाद होने वाला साइकोट्रॉपिक प्रभाव अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग होता है, लेकिन इसका प्रभाव मॉर्फिन के समान ही होता है। सांप के काटने के बाद के लक्षणों में सुस्ती, ब्लर विजन, चक्कर आना, उनींदापन, चक्कर आना, तीव्र निरंतर उत्साह और उत्तेजना आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- पटाखे या दीये से जल जाएं तो इन फर्स्ट एड टिप्स से करें इलाज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik