Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fenugreek Seeds: हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज से राहत दिलाता है मेथी दाना, जानिए इसके 5 चमत्कारी फायदे

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    मेथी का इस्तेमाल खानपान में खूब किया जाता है। विटामिन ए बी डी फाइबर और आयरन जैसे ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने डायबिटीज को कंट्रोल तो करते ही हैं साथ ही कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी बढ़ने से रोकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको इसके सेवन से होने वाले ऐसे ही 5 लाजवाब फायदों के बारे में बताते हैं जिन्हें शायद आप भी न जानते हों।

    Hero Image
    Benefits of Fenugreek Seeds: मेथी दाने में होता है कई पोषक तत्वों का भंडार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Fenugreek Seeds: मेथी दाने का इस्तेमाल खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से शरीर में कई विटामिन और मिनरल्स की कमी पूरी होती है और पाचन से संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट इन्हें खाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा कई अन्य बीमारियों से राहत दिलाने में भी ये काफी असरदार होते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलेस्ट्रॉल लेवल को करते हैं कंट्रोल

    हाई कोलेस्ट्रॉल से दिल से जुड़ी बीमारियों और हार्ट अटैक का खतरा पैदा होता है। ऐसे में अगर आप मेथी दाने का सेवन करते हैं, तो यह नसों को साफ करके हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करता है। आप इसकी सब्जी ही नहीं, बल्कि रोजाना सुबह खाली पेट इसे भिगोकर या अंकुरित करके भी खा सकते हैं।

    कफ में लाभदायक

    मेथी दाना तासीर में गर्म होता है, ऐसे में इसके सेवन से कफ की परेशानी से भी राहत मिलती है। गर्मियों के मौसम में इसे भिगोकर या अंकुरित करके खाना फायदेमंद माना जाता है। एसिडिटी और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी ये मेथी के ये बीज काफी फायदेमंद माने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी स्लिम-ट्रिम होने के लिए फॉलो करते हैं Keto Diet, तो जानें ये कैसे बनाती है हार्ट डिजीज का शिकार

    जोड़ों के दर्द से राहत

    जिन लोगों के जोड़ों में अक्सर दर्द रहता है, उन्हें राहत देने के लिए भी मेथी दाना काफी लाभदायक माना जाता है। पारंपरिक चिकित्सा में इसका इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। आप सिर्फ इसका सेवन ही नहीं, बल्कि इसका तेल भी जोड़ों में लगा सकते हैं।

    डायबिटीज में फायदेमंद

    डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी दाना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें घुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। आप चाहें, तो सुबह-सवेरे उठकर खाली पेट मेथी के पानी का सेवन भी कर सकते हैं।

    पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए फायदेमंद

    मेथी दाने को पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए काफी बेहतर माना जाता है। अगर आप भी इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये छोटे-छोटे दाने आपके लिए चमत्कारी साबित हो सकते हैं। इनके सेवन से स्पर्म काउंट में बढ़ोतरी होती है और ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है।

    यह भी पढ़ें- कैसे फैटी लिवर की वजह बन सकती हैं आपकी पसंदीदा शुगर ड्रिंक्स?

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik