Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips: सिर्फ सर्दी नहीं, गर्मी में भी पिएं गर्म पानी, कंट्रोल में रहेगा वजन, नहीं होगी कब्ज की परेशानी!

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:43 PM (IST)

    क्या आप भी मानते हैं कि गर्म पानी पीना सिर्फ सर्दियों में होने वाली खांसी या जुकाम के लिए ही फायदेमंद होता है और गर्मियों में शरीर को इसकी कोई जरूरत नहीं होती है? अगर हां तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि कब्ज से लेकर अच्छी नींद और वजन घटाने में यह गर्म पानी पीना शरीर को किस तरह फायदा पहुंचा सकता है।

    Hero Image
    रोजाना गर्म पानी पीने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Health Tips: सुबह-सवेरे उठने और रात को सोने से पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग गर्म पानी पीने की सलाह यूं ही नहीं देते आए हैं। बता दें, आज के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कई लोग बढ़ते वजन और पेट से जुड़ी दिक्कतों से परेशान हैं। ऐसे में गर्म पानी पीने से सेहत को कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं। इससे न सिर्फ आपको नींद अच्छी आती है, बल्कि पेट भी साफ होता है, और कब्ज की समस्या कोसों दूर भाग जाती है। आइए आपको बताते हैं कि क्यों सर्दी हो या गर्मी, गर्म पानी पीना सेहत के लिए कैसे लाभदायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटाने में कारगर

    रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से फैट बर्न करने में मदद मिलती है। वहीं रात को सोने से पहले गर्म पानी पीते हैं, तो इससे पेट भरा हुआ महसूस होता है, और आप ओवरईटिंग से बच सकते है। ऐसे में वजन कम करना आसान हो जाता है।

    मांसपेशियों में जकड़न से राहत

    रोजाना गर्म पानी पीने से मांसपेशियों में होने वाली जकड़न से राहत मिलती है। चूंकि आजकल गलत खानपान के चलते युवा कम उम्र में ही बॉडी पेन से परेशान रहने लगे हैं, ऐसे में हल्के गुनगुने गर्म पानी को रूटीन का हिस्सा बना लेना ही समझदारी है। इससे फिजिकल एक्टिविटी के बाद मांसपेशियों में होने वाला तनाव भी कम होता है।

    यह भी पढ़ें- जंक फूड की क्रेविंग दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये हेल्दी स्नैक्स

    कब्ज से आराम

    रात के समय गर्म पानी पीने से खाना जल्दी पचता है, जिससे सुबह आसानी से पेट भी साफ हो जाता है। बता दें, कि जिन लोगों को कमजोर पाचन तंत्र की समस्या रहती है, उनके लिए भी यह काफी बढ़िया है। ऐसे में मौसम और स्वाद को देखे बिना, आप इस प्रयोग को करके भी देख सकते हैं।

    बॉडी को डिटॉक्स करता है

    गर्म पानी अपने आप में एक नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। वर्कआउट करते समय इसे पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है, और पसीना अधिक आता है, जिससे शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल पाते हैं। इसके अलावा आप इसे नींबू या ग्रीन टी के साथ भी पी सकते हैं।

    त्वचा के लिए भी फायदेमंद

    चूंकि गर्म पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में त्वचा पर होने वाली कील-मुहांसे की समस्या से भी आप राहत पा सकते हैं, और स्किन को ग्लोइंग और शाइनी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाकर चश्मे का नंबर घटाने में असरदार हैं ये 4 तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik