Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dragon Fruit को आज से ही करें डाइट में शामिल, 5 तरीकों से करेगा वेट लॉस में मदद

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 06:11 PM (IST)

    Dragon Fruit एक ऐसा फल है जिसे कम लोग ही पसंद करते हैं। हालांकि कम पसंद किया जाने वाला यह फल कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खासकर यह वेट लॉस में काफी मदद करता है। इसे डाइट में शामिल करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और वजन कम होता है। आइए जानते हैं वेट लॉस के लिए इसके फायदे।

    Hero Image
    वेट लॉस में मदद करेगा ड्रैगन फ्रूट (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फल और सब्जियां शामिल करना जरूरी है। ये फल और सब्जियां सेहत को दुरुस्त रखने में मदद करती हैं। ये फल और सब्जियां वजन कम करने में भी मदद करते हैं। ड्रैगन फ्रूट इन्हीं में से एक है, जो ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर एक हेल्दी फ्रूट है। इसे डाइट में शामिल करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। हालांकि, अभी भी कई लोग इसे खाने कतराते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे ड्रैगन फ्रूट वेट लॉस में मदद करता है, जिसे जानने के बाद आप भी इसे खाए बिना नहीं रह पाएंगे।

    यह भी पढ़ें-  जब शरीर में दिखें ये बदलाव तो समझ लें Vitamin B12 की हो गई कमी, तुरंत ये चीजें खाना कर दें शुरू

    लो कैलोरी और कार्ब्स

    ड्रैगन फ्रूट में कैलोरी की मात्रा लो होती है और इसमें कार्ब्स भी कम होता है, जिससे यह वेट लॉस करने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होता है। इसमें मौजूद हाई फाइबर कंटेंट और पानी की मात्रा होने की वजह से ड्रैगन फ्रूट वेट मैनेजमेंट में काफी मददगार साबित होता है।

    हाई फाइबर कंटेंट

    ड्रैगन फ्रूट में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से यह वजन कम करने में मदद करता है। इसे डाइट में शामिल करने से पाचन को बेहतर होता है। जर्नल ऑफ करंट रिसर्च एंड फूड साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक है कि फल में मौजूद हाई फाइबर कंटेंट प्री-बायोटिक के रूप में काम करता है। इसमें एक तरह का कार्बोहाइड्रेट होता है, जो हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे गट हेल्थ बेहतर होती है।

    ब्लड शुगर कंट्रोल करे

    ड्रैगन फ्रूट में मौजूद फाइबर कंटेंट ब्लड फ्लो में शुगर के अब्जॉर्प्शन धीमा करता है, जिससे ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर मिलती है। ड्रैगन फ्रूट का जीआई कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड स्ट्रीम में धीरे-धीरे और लगातार शुगर रिलीज करता है। इस तरह से ड्रैगन फ्रूट डायबिटीज पीड़ित और वेट लॉस की कोशिश में लगे लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

    शरीर को हाइड्रेटेड रखे

    ड्रैगन फ्रूट में पानी की मात्रा भी भरपूर होती है, जिसकी वजह से यह न सिर्फ शरीर हाइड्रेट रहता है, बल्कि वजन कम करने में भी मदद मिलती है। ऐसे में ड्रैगन फ्रूट को डाइट में शामिल करने से शरीर का हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद मिलती है। द फार्मा इनोवेशन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार इसे खाने से वजन घटाने के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलती है और साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ सकती है।

    शरीर की चर्बी कम करे

    ड्रैगन फ्रूट शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट बर्न करने में मदद करता है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के मुताबिक फल में मौजूद फाइबर शरीर में मौजूद अनहेल्दी फैट को खत्म करता है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें-   रोजाना खाली पेट पपीता खाने पर सेहत को मिलते हैं कई चौंकाने वाले फायदे, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान