जब शरीर में दिखें ये बदलाव तो समझ लें Vitamin B12 की हो गई कमी, तुरंत ये चीजें खाना कर दें शुरू
हेल्दी रहने के लिए हेल्दी डाइट लेनी भी जरूरी है। जब आप हेल्दी डाइट लेते हैं तो आप स्वस्थ रहते हैं लेकिन आपके खाने में बदलाव होते हैं तब आप को विटामिन बी12 की कमी होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आपको डाइट बहुत अच्छी लेनी है। कोशिश करें कि सुबह उठकर आप रोजाना नाश्ता करें और भरपूर नींद पूरी करें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विटामिन बी12 एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक है। यह विटामिन हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करने, नसों को स्वस्थ रखने, और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। जब हमारे शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है, तो हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप जब शरीर में बदलाव दिखें तो समझ लें कि आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी रह गई है। हम आपको यहां कुछ बदलाव बताने जा रहे हैं जो हमारे शरीर में विटामिन बी12 की कमी के कारण हो सकते हैं।
थकान और कमजोरी का होना
विटामिन बी12 की कमी के कारण हमें थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। ऐसे में अगर आपको रेगुलर थकान और कमजोरी रहती है तो हो न हो आपको विटामिन बी12 की कमी हो गई है। थकान होने से लगातार आप बीमार होते हैं तथा आपका किसी काम में मन भी नहीं लगता है।
पीलिया होना भी है संकेत
अगर आपको जॉन्डिस हो गया है जिसे हम पीलिया भी बोलते हैं तो समझें कि विटामिन बी12 की कमी हो गई है।कई बार विटामिन बी12 के कारण हमारे शरीर में कमी हो सकती है। जब भी आपको पीलिया हो तो आपको अपने शरीर का बॉडी चेकअप भी कराना चाहिए ताकि आपको पता चले कि शरीर में किस चीज की कमी हो गई है।
नसों में होने लगता है दर्द
नसों में दर्द होना भी इसका संंकेत है। बता दें कि विटामिन बी12 की कमी के कारण हमारे नसों में दर्द हो सकता है। विटामिन बी12 की कमी के कारण हमें मानसिक समस्याएं, जैसे कि तनाव, चिंता, और अवसाद हो सकता है।
वहीं विटामिन बी12 की कमी के कारण हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो सकती है।
खानी होंगी यह चीज़ें कमी हो जाएगी दूर
मांस और मछली: मांस और मछली विटामिन बी12 के अच्छे स्रोत हैं।
डेयरी उत्पाद: डेयरी उत्पाद, जैसे कि दूध, पनीर, और दही विटामिन बी12 के अच्छे स्रोत हैं।
अंडे: अंडे विटामिन बी12 के अच्छे स्रोत हैं।
विटामिन बी12 से युक्त खाद्य पदार्थ: कुछ खाद्य पदार्थ, जैसे कि सोया मिल्क और सीरियल विटामिन बी12 से युक्त होते हैं।
विटामिन बी12 की गोलियां: यदि हमें विटामिन बी12 की कमी है, तो हम विटामिन बी12 की गोलियां ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।