Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR में भीषण गर्मी का अलर्ट, Heatwave से बचने के ल‍िए ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:03 PM (IST)

    दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी इस हफ्ते तक भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। लू से डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा है। गर्मी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। ये ट‍िप्‍स आपको गर्मी में सुरक्षित रखेंगे।

    Hero Image
    भीषण गर्मी से कैसे करें अपना बचाव?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में गर्मी का जबरदस्‍त कहर देखने को म‍िल रहा है। मौसम व‍िभाग ने भी इस हफ्ते भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो चुका है। तापमान भले 42 ड‍िग्री पार हो चुका है लेक‍िन गर्मी 50 ड‍िग्री वाली पड़ रही है। लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर द‍िया है। IMD ने अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि इस हफ्ते के आख‍िरी में बार‍िश हो सकती है। तब तक लोगों को अपनी सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना होगा। हीट वेव यानी क‍ि लू के कारण डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, थकान और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आज हम आपको भीषण गर्मी में खुद का ख्‍याल रखने के ल‍िए जरूरी ट‍िप्‍स देने जा रहे है। इसे अपनाकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से -

    खूब पानी प‍िएं

    गर्मी में शरीर में पानी की कमी होने पर आपको कई द‍ि‍क्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आप द‍िनभर में कम से कम पांच लीटर पानी जरूर प‍िएं। इससे गर्म हवाओं का असर आपके शरीर पर कम होगा। इसके अलावा नार‍ियल पानी, नींबू पानी और छाछ को जरूर पीना चाह‍िए। इससे आपके शरीर में ठंडक बनी रहेगी।

    कपड़ों पर दें ध्‍यान

    भीषण गर्मी से बचने के ल‍िए आपको अपने कपड़ों पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। इस दौरान गाढ़े रंग के कपड़ों के बजाय हल्‍के रंग और ढीले ढाले ही कपड़े पहनें। कोश‍िश करें क‍ि कपड़े सूती हाें तो ज्‍यादा बेहतर है। ये पसीना तो सोखेंगे ही, साथ ही शरीर को भी ठंडक पहुंचाएंगे। बाहर न‍िकलने पर टाेपी जरूर लगाएं या छाता लेकर ही जाएं।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग, राजस्थान में टूटा रिकॉर्ड; IMD ने यूपी समेत इन राज्यों किया अलर्ट

    रसीले फलों को डाइट में करें शाम‍िल

    गर्मियों को फलों का सीजन कहा जाता है। इन द‍िनों आपको अपनी डाइट में रसीले और माैसमी फलों को शामि‍ल करना चाह‍िए। ये आपकी बॉडी को हाइड्रेट तो रखेंगे ही, साथ ही शरीर में जरूरी पोषण की कमी भी पूरी हाेगी।

    दोपहर में बाहर जाने से बचें

    भीषण गर्मी से बचने के ल‍िए जरूरी है क‍ि आप दोपहर 12 बजे के बाद घर से बाहर न‍िकलने से बचें। इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है। अगर बहुत जरूरी हो तो कुछ हल्‍का खाकर जाएं। साथ में पानी की बॉटल रखें।

    हेल्‍दी डाइट लें

    इन द‍िनों आपको हल्का और पौष्टिक खाना ही खाना चाह‍िए। इससे डाइजेशन सही रहेगा। साथ ही स्‍पाइसी फूड्स से परहेज करना चाह‍िए। ये आपके पेट में गर्मी बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने कहा, "Brain को हेल्दी रखने के लिए मैं खुद करता हूं ये 5 काम", आप भी ऐसे बनाएं दिमाग को तेज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।