Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी New Born Baby को सुलाते हैं रूम हीटर के पास, तो मासूम के लिए बन सकता है यह खतरा

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 07:41 AM (IST)

    सर्दियों में रूम हीटर जलाना एक आम बात है। ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग अब हर घर में होता है। जबकि अब न्यू बॉर्न बेबी को भी ठंड से बचाने के लिए उनकी मां रूम हीटर का ही प्रयोग करती हैं। लेकिन कई बार यह रूम हीटर उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इसके नुकसान के बारे में जानना भी अहम है।

    Hero Image
    Room Heater से इस तरह सेफ रखे अपने जिगर के टुकड़े को। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में रूम हीटर का उपयोग करना एक आम बात है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। अमूमन देखने को मिलता है कि छोटे बच्चों को या New Born Baby को लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर के पास सुला देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी कोशिश होती है कि बच्चों को ठंड न लगे और बच्चे रात भर सुकून से सो सकें। लेकिन कई बार ऐसा करने से आप उनके लिए मुसबीत खड़ी कर सकते हैं। यहां कुछ कारण हैं जिनकी वजह से रूम हीटर का उपयोग करना छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।

    यह भी पढ़ें : Partner का फोन हाथ आते ही आप भी करते हैं यह सब चेक, संभल जाइए नहीं तो रिश्ते पर लग जाएगा ब्रेक

    आग लगने का खतरा

     

    रूम हीटर में आग लगने का खतरा होता है, जो छोटे बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। कई बार बच्चों को छोड़कर माता पिता अपने अपने काम में बिजी हो जाते हैं। ऐसे में यह खतरा रहता है कि शॉट सर्किट की वजह से रूम हीटर में आग न लग जाए। 

    तापमान बढ़ने से हो सकता है नुकसान

    रूम हीटर से निकलने वाली गर्म हवा छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इससे उनके शरीर का तापमान बढ़ सकता है। उनकी स्किन वैसे ही बहुत सेंसेटिव होती है। ऐसे में अगर आप उनको रूम हीटर के सामने काफी देर तक रखते हैं तो वह जल भी सकते हैं। 

    धुएं से घुट सकता है दम 

    बहुत कम लोगों को पता है कि रूम हीटर से धुआं निकलता है। रूम हीटर से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है। यह धुआं बच्चे की सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। मुश्किल यह है कि कई बार यह धुआं दम घुटने का कारण भी बन सकता है। 

    बरतें ये कुछ सावधानियां 

    रूम हीटर को सुरक्षित स्थान पर रखें

    रूम हीटर को ऐसे स्थान पर रखें जहां छोटे बच्चे इसके पास न जा सकें। या फिर न्यू बॉर्न बेबी है तो तभ भी हीटर को दूर ही रखें ताकि अगर हीटर गिर जाए या उसमें किसी वजह से शॉट सर्किट हो जाए तो आपके बच्चे को कोई तकलीफ न पहुंचे। 

    टेंपरेचर को करें कंट्रोल

    रूम हीटर का तापमान नियंत्रित करें ताकि यह अधिक गर्म न हो। रूम हीटर के पास आग बुझाने के साधन रखें ताकि आग लगने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही छोटे बच्चों को रूम हीटर के पास न जाने दें। ऐसा करके आप उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : अगर आप भी खाते हैं बहुत ज्यादा मूंगफली तो हो जाएं सावधान, बॉडी को हो रहा यह नुकसान