Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Partner का फोन हाथ आते ही आप भी करते हैं यह सब चेक, संभल जाइए नहीं तो रिश्ते पर लग जाएगा ब्रेक

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:35 PM (IST)

    रिलेशन में बंधने के बाद एक दूसरे पर ट्रस्ट दिखाना सबसे प्रमुख बात है। अगर आप अपने पार्टनर पर ट्रस्ट नहीं दिखा पा रहे हैं तो यह आपके रिश्ते को खोखला कर देगा। कई बार लोग अपने पार्टनर की गैर हाजिरी में उसका मोबाइल फोन चेक करने लगते हैं जो एक गलत इंप्रेशन छोड़ता है। ऐसा करना किसी की प्राइवेसी का भी उल्लंघन है।

    Hero Image
    Partner Privacy का आपको ख्याल रखना चाहिए। (Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पार्टनर का फोन हाथ में लेकर कुछ चीजें चेक करना एक आम बात हो सकती है, लेकिन यह रिश्ते में समस्याएं पैदा कर सकता है। किसी की प्राइवेसी का सम्मान नहीं करना गलत आदतों में शुमार किया जाता है। अगर आप अपने पार्टनर का फोन हाथ में लेते ही कई चीजों पर नजर रखते हैं या उन्हें चेक करते हैं तो यकीनन यह एक गलत आदत हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसेज और ईमेल चेक करना

    पार्टनर के मैसेज और ईमेल को चेक करने से बचें, क्योंकि यह उनकी गोपनीयता का उल्लंघन हो सकता है। अगर आपका पार्टनर वर्किंग है तो मैसेज और ईमेल आना यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

    हो सकता है कि वह ऑफिस की कुछ बातें आपसे छिपाना चाहता हो ताकि रिश्ते पर असर न पड़े। ऐसे में आपको भी मेल या मैसेज चेक करने से बचना चाहिए। क्याेंकि ऐसा करके आप अपना रिश्ता कमजोर कर रहे होते हैं। इसके साथ ही यह प्राइवेसी भी भंग करता है। 

    यह भी पढ़ें : New Year से पहले मजाक में भी अपने पार्टनर से न कहें यह बातें, कहीं रिश्तों में न आ जाए दरार

    सोशल मीडिया एक्टिविटी

    पार्टनर की सोशल मीडिया एक्टिविटी को चेक करने से बचें, क्योंकि यह उसके सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। कई बार आपका पार्टनर अपने सेम जेंडर वाले अच्छे दोस्तों के साथ अपनी कई चीज़े शेयर करता है। ऐसे में आप वो मैसेज पढ़ते हैं तो यह जानकर उसको भी बुरा लगेगा। 

    फोन कॉल और कॉन्टैक्ट्स

    पार्टनर के फोन कॉल और कॉन्टैक्ट्स को चेक करने से बचें। ऑफिस से आते ही पार्टनर के फोन को हाथ में लेकर उसकी कॉल लॉग देखना और उसके कॉन्टेक्ट चेक करना गलत आदत है। यह आदत रिश्तों में खटास पैदा कर सकती है।  

    ब्राउज़िंग हिस्ट्री चेक करना 

    पार्टनर की ब्राउज़िंग हिस्ट्री को चेक करने से बचें। ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक करना अच्छी आदत नहीं हो सकती। कई बार आपका पार्टनर आपने से जो बात पूछने में शर्माता हो हो सकता है उसे वो इंटरनेट के माध्यम से पढ़ रहा हो। यह कोई बीमारी या अन्य बात भी हो सकती है तो इन्हें चेक करना ठीक नहीं। 

    क्या करना चाहिए 

    पार्टनर के साथ खुलकर बात करें और उनसे अपनी चिंताओं के बारे में पूछें। आप अपने पार्टनर के साथ विश्वास बनाएं और उन पर भरोसा करें। जब भी आप अपने पार्टनर के साथ संवाद करें तब उनसे अपनी भावनाओं के बारे में बात करें। ऐसा करने से आपका रिश्ता भी मजबूत होगा और पार्टनर के दिल में आपके लिए प्रेम और सम्मान भी बढ़ेगा। 

    यह भी पढ़ें : सुबह रोजाना आप भी खा रहे हैं Bread, धीरे-धीरे आपके दिल पर पड़ रहा है यह गंभीर असर