New Year से पहले मजाक में भी अपने पार्टनर से न कहें यह बातें, कहीं रिश्तों में न आ जाए दरार
नए साल की शुरूआत से पहले अपने पार्टनर को खुश रखना और उसके साथ चलना अहम है। ऐसा न हो आप नए साल में प्रवेश तो कर जाएं लेकिन आपका पार्टनर आपसे रूठ जाए। फिर कहीं ऐसा न हो कि आपको अपने पार्टनर के रूठने की वजह भी न पता चले। इसलिए मजाक में भी कुछ बातें करने से पहले आपको सोचना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नए साल की शुरूआत होने वाली है। नए साल की शुरूआत से पहले हर कोई अपने हिसाब से अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर प्लान कर रहा है। चूंकि अब नए साल की शुरूआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आपको यह खासतौर से ध्यान रखने की जरूरत है कि आपकी जुबान आपके काबू में रहे। ऐसा नहीं होता है तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है।
नए साल की शुरुआत में अपने पार्टनर से कुछ बातें कहने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में तनाव और समस्याएं आ सकती हैं। यहाँ कुछ बातें हैं जो नए साल से पहले अपने पार्टनर से नहीं कहनी चाहिए।
न करें पुरानी शिकायतें
नए साल से पहले पुरानी शिकायतें और समस्याएं उठाने से बचें, क्योंकि इससे रिश्ते में तनाव आ सकता है। अब पुरानी शिकायतें करने का कोई फायदा नहीं है। अब नए साल पर नई प्लानिंग करें और उन प्लानिंग के अनुरूप अपने पार्टनर से बात करें। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें : डेट पर जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें यह गलतियां, बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता
आलोचना तो बिल्कुल न करें
अपने पार्टनर की आलोचना करने से बचें, क्योंकि इससे उन्हें नकारात्मक महसूस हो सकता है। अगर आपमें अपने पार्टनर की आलोचना करने की आदत है तो यह बहुत गलत ही हेबिट हो सकती है। ऐसा करके आप अपने लिए ही मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। खासकर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो अपने पार्टनर की आलोचना बाकी घर के मेंबर के सामने करने से बचें। इससे आपके रिश्ते में खटास पैदा होगी।
बे फिजूल की उम्मीदें न रखें
नए साल से पहले अपने पार्टनर से अनावश्यक उम्मीदें रखने से बचें, क्योंकि इससे उन पर दबाव पड़ सकता है। जैसा कि आप उससे कहे कि इस साल तुमने वजन कम करना है। या फिर कहें कि अपनी यह आदतें खत्म करनी हैं। अगर ऐसा कुछ है तो उसे प्यार से कहें और बात को अच्छे से समझाएं।
क्यों करनी हैं पुराने रिश्तों की बातें?
नए साल से पहले पुराने रिश्तों की बातें करने से बचें, क्योंकि इससे वर्तमान रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं। इसके बजाय, नए साल से पहले अपने पार्टनर के साथ सकारात्मक और प्रेमपूर्ण बातचीत करने का प्रयास करें। आप एक दूसरे के साथ नए साल की योजनाएं बना सकते हैं, एक दूसरे की भावनाओं को समझ सकते हैं, और एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।