डेट पर जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें यह गलतियां, बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता
डेटिंग करना और डेट पर जाना किसी रिश्ते की शुरुआत से पहले एक अहम कड़ी होता है। लेकिन इस पहले स्टेप में ही कई लोग बड़ी बड़ी गलतियां करने लग जाते हैं। असर यह होता है कि रिश्ता बनने से पहले ही उसमें दरार पड़ने की नौबत आ जाती है। ऐसे में यह ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि आप यह गलतियां बिल्कुल न करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डेटिंग याने खुद को प्रेजेंट करने का एक प्लेटफार्म। यहां इंप्रेशन धीमा हुआ तो मामला उलझ सकता है। पहली कुछ डेट्स पर आपका पार्टनर आपको जज कर रहा है, ये बात आप मानकर चलें और इसी हिसाब से अपना प्लान तैयार रखें। ये मौका है दोस्त, दिखाइए अपने पार्टनर को अपना क्लास।
डेटिंग एक रोमांचक और उत्साहजनक अनुभव हो सकता है, लेकिन यह भी तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। डेट से पहले तैयारी करना, सही कपड़े पहनना, और डेट पर सही खाना ऑर्डर करना आपके डेटिंग अनुभव को सफल बनाने में मदद कर सकता है।
हम डेटिंग टिप्स पर चर्चा करेंगे जो आपको डेट से पहले तैयारी करने, सही कपड़े पहनने, और डेट पर सही खाना ऑर्डर करने में मदद करेंगे। डेट के लिए तैयार होने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक ये वो छोटी बातें हैं जो आपका इंप्रेशन जमा देंगी और आप पूरे मार्क्स ला सकते हैं।
डेट से पहले करें यह तैयारियां
समय और स्थान तय करें : डेट के लिए समय और स्थान तय करना बहुत जरूरी है। यह तय करें कि आप दोनों के पास पर्याप्त समय है और स्थान आपके लिए सुविधाजनक है। कई बार पहला ही कदम आप गलत ले लेते हैं। आप गलत स्थान चुन लेते हैं। इस दौरान काफी दिक्कतें हो सकती हैं।
डेट के लिए तैयारी करें : डेट के लिए तैयारी करने में आपको अपने बालों को स्टाइल करना, अपने दांतों को ब्रश करना, और अपने शरीर को साफ करना शामिल हो सकता है। ख्याल रखें कि आपका पहला इंप्रेशन ही आपका लास्ट इंप्रेशन है। इसलिए खुद को अच्छे से तैयार करें।
डेट के लिए कपड़े चुनें : डेट के लिए कपड़े चुनना बहुत जरूरी है। यह तय करें कि आपके कपड़े आपके शरीर के अनुसार हों। कई बार आप कपड़ों का चुनाव गलत कर लेते हैं जो काफी नुकसानदेह हो सकता है। आपके कपड़ों का स्टाइल आपका व्यक्तिव बताता है। यह ध्यान रखें कि आपके कपड़े का रंग आपके शरीर के अनुसार हो और आपको आकर्षक दिखाता हो।
बिल्कुल न करें यह गलतियां
देर होने पर न करें गुस्सा : यह अक्सर होता है कि आपका पाटर्नर डेट वाले स्थान पर पहुंचने में कई बार लेट हो जाता है। इसकी काफी वजहें हो सकती हैं। ऐसी सिचुएचन में गुस्सा जाहिर न करें और कहें कि कोई बात नहीं कभी-कभी ऐसा हो जाता है।
खाना ऑर्डर करने से पहलें जानें पसंद : खाना ऑर्डर करने में अपनी पसंद न थोपें। सामने वाले से भी पूछें कि उसको क्या पसंद है। उसकी पसंद का पूरा ख्याल रखें। जब वह अपनी पसंद बता दे तो फिर कहें कि यह भी बेटर ऑप्शन हो सकता है।
पास्ट को डिस्कस करने से बचें : डेट का मतलब होता है कि आप अपने फ्यूचर प्लान को डिस्कस करें न कि आप पास्ट की बातें करके सामने वाले का भी मूड खराब करें। इसलिए कोशिश करें कि पास्ट का जिक्र बिल्कुल न करें बल्कि आने वाले कल के बारे में बातें करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।