Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में केवल एक महीने खा लीजिए ये Dry Fruits, लोग पूछेंगे इस सेहत का आखिर क्या है राज

    सर्दियां आते ही ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ जाती है। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते कि सर्दियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए और कौन से नहीं। सर्दियों के हिसाब से अगर आप अपने ड्राई फ्रूट्स का चयन करते हैं तो आपकी सेहत में काफी निखार आ सकता है। वहीं आपका इम्यून सिस्टम भी काफी मजबूत हो जाता है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 23 Dec 2024 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम हमारे शरीर के लिए कई चैलेंज लेकर आता है। इस मौसम में हमारे शरीर को अतिरिक्त पोषण और एनर्जी की आवश्यकता होती है। ड्राई फ्रूट्स एक ऐसा ऑप्शन है जो न केवल टेस्टी होते हैं, बल्कि हेल्दी और पौष्टिक भी होते हैं। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन से ड्रायफ्रूट्स आपको इस मौसम में खाना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे

    ऊर्जा का स्रोत: ड्राई फ्रूट्स great source of energy होते हैं, जो हमारे शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। सर्दियों में यह हमारी बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हमारी बॉडी गर्म रहती है।  

    विटामिन और मिनरल्स: ड्राई फ्रूट्स में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।ड्राई फ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारे शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद करते हैं।ड्राई फ्रूट्स में फाइबर होता है जो हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें : Hair Cutting कराते हुए बार्बर से बिल्कुल न कराएं यह काम, कई महीनों तक हो जाएंगे परेशान

    सर्दियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स रखेंगे आपको हेल्दी

    किशमिश: किशमिश में आयरन, कैल्शियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

    बादाम: बादाम में विटामिन ई, मैग्नीशियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को काफी एनर्जी देता और पूरे दिन तरोताजा भी रखता है। आप रात को बादाम भिगोकर भी सुबह खा सकते हैं।  

    पिस्ता: पिस्ता में विटामिन बी6, मैग्नीशियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को भरपूर एनर्जी तो देता ही साथ ही हमारे दिमाग के लिए काफी फायदेमंंद होता है।  

    अखरोट: अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, और मैग्नीशियम होता है जो हमारी बॉडी को ताकत देता है। अखरोट आपके दिमाग को शार्प भी करता है तथा आपकी मेमोरी को बढ़ाता है। 

    डेट्स: डेट्स में पोटैशियम, मैग्नीशियम, और आयरन होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।बच्चों को ड्रायफ्रूट्स खिलाने से उन्हें कई फायदे हो सकते हैं। ड्रायफ्रूट्स में विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बच्चों के स्वास्थ्य और विकास के लिए फायदेमंद होते हैं। यहाँ कुछ फायदे दिए गए हैं।

    बच्चों को इस तरह खिलाएं ड्राई फ्रूट्स

    ड्रायफ्रूट्स को छोटे टुकड़ों में काटने से बच्चे उन्हें आसानी से खा सकते हैं।  ड्रायफ्रूट्स को दूध या दही के साथ मिलाने से बच्चे उन्हें आसानी से खा सकते हैं। ड्रायफ्रूट्स को स्नैक्स के रूप में देने से बच्चे उन्हें आसानी से खा सकते हैं। ड्रायफ्रूट्स को सलाद में मिलाने से बच्चे उन्हें आसानी से खा सकते हैं। इससे बच्चे काफी हेल्दी रहते हैं और एक्टिव रहते हैं। 

    यह भी पढ़ें : शैम्पू और कंडीशनर का यह फर्क लड़के नहीं समझते, कुछ भी बालों में लगाना हो सकता है खतरनाक