Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hair Cutting कराते हुए बार्बर से बिल्कुल न कराएं यह काम, कई महीनों तक हो जाएंगे परेशान

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 03:04 PM (IST)

    कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग सैलून में जाकर इंफेक्टेड हो जाते हैं। इसके पीछे की केवल एक वजह होती है कि आपका हेयर ड्रेसर अपने हेयर सैलून में साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखता और आपकी कटिंग करते हुए यूज हो चुके उपकरण दोबारा इस्तेमाल कर लेता है। वहीं जिससे और परेशानियां बढ़ सकती हैं।

    Hero Image
    हेयर कटिंग करवाते हुए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाल कटवाना सबसे बड़ा चुनौती का काम है। सर्दियों में हेयर केयर ज्यादा बढ़ जाती है। एक तो इस मौसम में बालों में डेंड्रफ बहुत हो जाता है। ऐसे में बालों को छोटा कराते हुए इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन बालों के अलावा और भी बहुत कुछ है जिसका ध्यान आपको बार्बर की शॉप पर भी रखना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेशनल बार्बर से ही करवाएं हेयर कटिंग

    प्रोफेशनल बार्बर से आपको सैलून में जाकर हेयर कटिंग करानी चाहिए। इसकी वजह है कि प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बहुत साफ सफाई और अच्छे तरीके से बाल काटता है। जबकि अनट्रेंड लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें : 'ठुकरा के मेरा प्यार' इस सेंटीमेंट की जिंदगी में कोई जगह नहीं, Breakup के बाद खुद को संभालें

    साफ उपकरणों का उपयोग

    आप अपने नाई को स्वच्छ और स्टेराइल उपकरणों का उपयोग करने के लिए कहें। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो तुरंत आप उसको ऐसा करने को बोलें और टोकें भी। क्योंकि हेयर सैलून एक तरह से पब्लिक प्लेस ही है। यहां बहुत से लोग अपने बाल कटिंग कराने आते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है कि नाई बाल काटने से पहले साफ उपकरणों का यूज करते हुए आपकी बालों की कटिंग करे। 

    यूज ब्लेड का न हो उपयोग

    आमतौर पर कई बार सैलून में कई नाई यूज ब्लेड का प्रयोग कर लेते हैं। यह सबसे घातक है और चिंता का विषय भी है। अगर किसी की हेयर कटिंग में यूज किया गया ब्लेड आपकी हेयर कटिंग में यूज किया जा रहा है तो यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि कई बार कटिंग करते हुए यूज ब्लेड में ब्लड भी लग जाता है। वहीं ब्लड वाले ब्लड से अगर आपकी स्किन पर कट लग गया तो इंफेक्शन फैल सकता है। 

    क्रीम लगाने से पहले देखें एक्सपायरी डेट  

    नाई जो आपके चेहरे पर ब्लेड लगाता है वो तो होता ही है खतरनाक है। इसके अलावा जो क्रीम भी वो लगा रहा है कई बार वो भी आपके लिए काफी खतरनाक हो सकती है।

    कई बार हेयर ड्रेसर एक्सपायरी प्रोडक्ट भी प्रयोग कर लेते हैं। ऐसे में यह क्रीम वगैरह आपके चेहरे पर रिएक्शन कर सकती हैं और आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। इसलिए क्रीम लगवाने से पहले जरूर चेक करें कि उसकी एक्सपायरी डेट कब है और वह कितनी सही क्रीम है।  

    यह भी पढ़ें : शैंपू और कंडीशनर का यह फर्क लड़के नहीं समझते, कुछ भी बालों में लगाना हो सकता है खतरनाक